बेरोजगारी की समस्या का समाधान ना तो UPA सरकार कर पाई और ना ही NDA … राहुल गाँधी

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया का प्रस्ताव रखा था जो एक अच्छा आईडिया था हमने इसके नाम पर बहुत कार्यक्रम देखे लेकिन आंकड़े कुछ और करते हैं 2014 में …

संसद के चालू बजट सत्र के तीसरे दिन आज से राष्ट्रपति के अभी भाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत की 31 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण से शुरू हुए बजट सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया था। दूसरे दिन 1 फरवरी को वित्त मंत्री ने वित्तीय वर्ष २०२४ – 25 के लिए बजट पेश किया था।

दरअसल , राहुल गांधी ने कहा कि चीन भविष्य की तकनीक पर तेजी से काम कर रहा है लेकिन भारत उसमें बहुत पीछे है राहुल गांधी ने चीन की सीमा पर आक्रामक रुख और भारतीय विदेश नीति को लेकर सरकार की तीखी आलोचना की।

विदेश नीति पर राहुल गांधी के बयान पर हंगामा –
राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में चर्चा के दौरान कहां कि , चीन आज एआई , बैटरी ,इलेक्ट्रॉनिक कार , ऑप्टिक्स के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे लेकिन हम इसमें पीछे राष्ट्रपति के अभिभषण में इस मुद्दे पर बात होनी चाहिए साथ ही हमारे बैंकिंग सेक्टर पर दो या तीन बड़ी कंपनियों का ही प्रभाव नहीं होना चाहिए और छोटी और मध्यम वर्ग की कंपनियों को भी बैंकिंग सेक्टर तक आसान पहुंच होनी चाहिए। अगर ऐसा होता है तो हमारे विदेश मंत्री को तीन चार बार अमेरिका जाकर यह नहीं कहना पड़ता कि हमारे प्रधानमंत्री को आमंत्रित करें। राहुल गांधी ने कहा कि अगर हमने इन क्षेत्रों में काम किया होता तो अमेरिका खुद हमारे प्रधानमंत्री को आमंत्रित करता है।

उन्होंने कहा कि किसी भी देश को आर्थिक प्रगति के लिए मैन्युफैक्चरिंग यानी प्रोडक्शन और सर्विसेज का विकास जरूरी होता है। 1990 के बाद से सभी देशों में ऐसा किया है अडानी और अंबानी ने सर्विसेज को मजबूत किया लेकिन प्रोडक्शन कमजोर हुआ है यही वजह है कि आज भारत में चीज असेंबल हो रही है लेकिन प्रोडक्शन नहीं हो रहा है उन्होंने कहा कि यही हमारी कमी है हम जब भी कोई कपड़ा पहनते हैं या मोबाइल खरीदने हैं तो चीन को एक टेक्स चुकाते इसलिए मेरी सलाह है कि प्रोडक्शन पर ध्यान दिया जाए। उससे ही रोजगार में इजाफा होगा।

बताया कैसे रोजगार देने में हम चीन को देंगे मात –
राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार के दौर में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर पर इन्वेस्ट किया गया था । आज उससे रोजगार मिल रहा है उन्होंने कहा कि हमें इस पर ध्यान देना होगा। आज देखिये कि यूक्रेन और रूस युद्ध में बड़े पैमाने पर ड्रोन का इस्तेमाल हो रहा है इसमें आखिर है क्या बैटरी है और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है। हमें भी इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स बैटरी इलेक्ट्रॉनिक विकलांग्स पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि हमें स्कूलों में बच्चों को पढ़ना होगा कि कैसे बैटरी इलेक्ट्रॉनिक मोटर आदि काम करते हैं। रोबोट ऑप्टिक्स आदि के बारे में बताना होगा। चीन इस मामले में हमसे कम से कम 10 साल आगे चल रहा है। हमें इस पर फोकस करना होगा और यदि बच्चों को यहां सिखाया गया। तो देश कहीं आगे निकल जाएगा। हमारा प्रोडक्शन सिस्टम मजबूत होगा और यही रोजगार का साधन बन जाएगा।