कैंसर का पता लगाने में मददगार -AI

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
कैंसर रोग को पहली स्टेज पर ही पहचानने में पारम्पारिक तरीको से भी कही ज़्यादा कारगर एआई हो यह हैं …

दुनिया भर भर में कैंसर रोगियों की तादद तेजी से बढ़ रही हैं इस रोग से जूझ रहे मरीजों को हमेशा यह दुःख रहता हैं की उन्हें अपने रोग का पहली स्टेज में पता नहीं चल पाया बहुत कम मामलो में ही ऐसा हो पाटा हैं की मरीज पहले डायगनोसिस में ही कैंसर रोग के बारे में जानकार उसका इलाज शुरू कर देते हैं आइए जानते हैं की कैसे कारगर होगा एआई का इस्तेमाल।

कैसे डायगनोसिस के पुराने तरीको से बेहतर हैं एआई –
कैंसर के शुरूआती निदान और इसका पता लगाने में एआई की जांच के रोल को लेकर महत्वपूर्ण शोध किये गए हैं एआई बड़ी मात्रा में देता का विश्लेषण करके यह कर पाता हैं जैसे कि मेडिकल इमेज जेनेटिक जानकारी और मरीजों के इतिहास आदि का बहुत तेजी से अध्ययन करना जोकि पारम्पारिक तरीको से संभव नहीं हैं ,दरअसल ै एल्गोरिदम , विशेष रूप से डीप लर्निग (डीएल ) मॉडल ,मेडिकल इमेजिंग विश्लेषण भी सटीकता को बढ़ाते हैं ये शुरूआती चरण के ट्यूमर का पता लगा सकते हैं जो असल में पारम्परिक तरीको से छूट सकते हैं।

भारत में कैंसर –
पांच साल में देश में कैंसर के अनुमानित रूप से 71.35 लाख मामले सामने आए हैं इस दौरान देशभर में कैंसर से 39.47 लाख मौते हुई हैं। साल 2019 में 13.58 लाख मामले और 7.51 लाख मौते हुई। फिर साल 2020 में 13.92 लाख मामले और 7.70 लाख मौते हुई। फिर 2021 में 14.26 लाख मामले और 7.82 लाख मौते हुई। साल 2022 में 14.61 लाख मामले और 8.08 लाख मौते हुई। साल 2023 में 14.96 लाख मामले और 8.28 लाख मौते हुई।

बहुत सटीक रिजल्ट दे रहा एआई –
जानकार कहते हैं कि एआई इसमें बहुत सटीकता के साथ रोगी के डायगनोसिस रिजल्ट दे रहा हैं एआई पैथोलाईजी स्लाइड और जेनेटिक प्रोफ़ाइल तमाम देता का विश्लेषण करके अक्सर लक्षण दिखाई देने से पहले अर्ली डाइग्नोसिस कर लेता हैं।

कौन सा कैंसर सबसे खतरनाक –
भारत में पुरुषो में मुँह या गले के कैंसर के मामले सबसे ज़्यादा सामने आते हैं इसके बाद लंग कैंसर के मामले सर्वाधिक हैं महिलाओ में ब्रेस्ट कैंसर के मामले सबसे ज़्यादा हैं।

पुरुष :
पेट – 43,060
कोलन – 43 ,360
गले या मुँह का कैंसर -1,07,812
लंग -58,970
एसोफेगल -45,608
अन्य -3,92,368
कुल – 6.91 लाख

महिलाओ :
कोलन – 361678
ब्रेस्ट -1,92,020
मुँह या गले का कैंसर – 35,947
ओवरी -47,333
सर्वाइकल -1,27,526
अन्य -2,92,634
कुल -7.22 लाख