रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
माघ महीने की आज की तिथि पर चंद्रमा मीन राशि में है इसमें तमाम जातकों को बेहतर परिणाम मिलेगा …
मेघ राशि –
आज का दिन आपके लिए भी है अनुकूल रहेगा आप तन और मन से स्वस्थ होकर कई तरह के काम आसानी से पूरे कर पाएंगे सफलता मिलने से आपके उत्साह में वृद्धि होगी भाग्य आपका साथ देगा।
वृषभ राशि –
आज किसी भी प्रकार निर्णय लेने से पहले सोच विचार आगे बढ़े किसी के साथ गलतफहमी होने की संभावना है खराब तबीयत के कारण आप उदास हो सकते हैं।
मिथुन राशि –
यह आपकी राशि में दसवें भाव में होगा आपके परिवार में सुख और शांति बनी रहेगी व्यापार में लाभ हो सकेगा आज लोग आपके काम की सराहना करेंगे विवाह के इच्छुक लोगों का विवाह पकाने की संभावना है।
कर्क राशि –
आज का दिन आपके व्यवसाय के लिए लाभदायक आप पर उच्च अधिकारियों की कृपा रहेगी आपका वर्चस्व में वृद्धि होगी परिवार में आवश्यक विषयों पर विचार चर्चा होगी।
सिंह राशि –
यह आपकी राशि से आठवें भाव में हुआ आलस और थकान आपके कार्य करने की गति कम कर देंगे। पेट संबंधित शिकायत से अवस्था का अनुभव होगा नौकरी या व्यवसाय में विघ्न उत्पन्न हो सकता है क्रोध को वश में रखना आवश्यक है धार्मिक कर्मों में आज धन खर्च हो सकता है। किसी मंदिर के धार्मिक स्थल पर जाना हो सकता है इससे मानसिक शांति मिलेगी तनाव को दूर रखने के लिए आप ध्यान या मनपसंद संगीत सुन सकते हैं शाम को घर परिवार के साथ समय बिताए।
कन्या राशि –
यह आपकी राशि से सातवें भाव में होगा आज नए काम हाथ में लेना हितकर नहीं है जो काम आप कर रहे हैं इसे ही पूरा करने की कोशिश करें व्यापारियों के लिए दिन सामान्य है।
तुला राशि –
यह आपकी राशि के छठे भाव में होगा आज का दिन रोमांस मनोरंजन और मौज मस्ती से भरपूर है सार्वजनिक जीवन में आप सम्मान प्राप्त करेंगे यश और कीर्ति में वृद्धि होगी व्यापार में उन्नति का दिन है भागीदारी से लाभ की बात होगी।
वृश्चिक राशि –
यह आपकी राशि से पांचवें भाव में होगा आज आप घर में सुख शांति और आनंद का माहौल रहेगा आपका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा जरूरी कामों पर धन खर्च होगा बीमार व्यक्तियों के स्वास्थ्य में सुधार होगा।
धनु राशि –
आज आपको क्रोध पर संयम बरतने की जरूरत है पेट से संबंधित बीमारियों में परेशानी होगी किसी भी काम में सफलता नहीं मिलने से निराश हो सकती साहित्य या अन्य किसी रचनात्मक कार्य के प्रति रुचि बनी रहेगी संतान के प्रति चिंता रहने से आप परेशान रह सकते हैं।
मकर राशि –
आज आपको शारीरिक अस्वस्थ और मानसिक बेचैनी का अनुभव हुआ था कान और तनाव के चलते आप समय पर काम पूरा कर पाने की स्थिति में नहीं रहेंगे पारिवारिक वातावरण क्लेश में रहने से मन उदास रहेगी। सीने में दर्द हो सकता है। इस दौरान आपको चिकित्सक कि सलाह लेनी पड़ सकती हैं।
कुंभ राशि –
यहां की राशि से दूर भाव में होगा आपके मन पर छाए हुए चिंता के बदले दूर होने से आप मानसिक राहत अनुभव करेंगे धीरे-धीरे काम करने में आपको उत्साह आने लगेगा आप अपने निर्धारित लक्षण को प्राप्त करने की पूरी कोशिश करें भाई बांधों के साथ घरेलू मामलों पर चर्चा करेंगे और आनंदपूर्ण में समय व्यतीत करेंगे आपका मनपसंद रहेगा।
मीन राशि –
यह आपकी राशि से पहले भाव में होगा आज का दिन आर्थिक योजना बनाने के लिए बहुत अच्छा है आप जो काम पूरा करने का निश्चय करेंगे उसे पूरा कर सकेंगे व्यापार में वृद्धि होगी आपकी आय में भी पड़ेगी किसी मीटिंग के लिए बाहर जाने का कार्यक्रम बन सकता है नए लोगों से मित्रता होगी उनसे लाभ और मान सम्मान प्राप्त कर सकेंगे।