रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने ऐलान कर दिया है कि वह बिहार चुनाव लड़ेंगे जिसके लिए कई डालो से बातचीत चल रही है जैसी ही सीट पक्की होगी मीडिया को अवगत कराऊंगी …
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बिहार चुनाव लड़ने का औपचारिक ऐलान कर दिया है रोहतास में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कई दलों से बातचीत चल रही है अभी समय की कमी के कारण पटना नहीं जा पा रही हूं लेकिन जैसे ही किसी पार्टी से अंतिम मीटिंग होगी मैं अपनी विधानसभा सीट का ऐलान कर दूंगी ज्योति ने साफ किया अगर किसी पार्टी से निकल नहीं मिला तो निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भी चुनाव लड़ सकती हूं।
इससे पहले 2024 के लोकसभा चुनाव के पति पवन सिंह के लिए काराकाट में चुनाव प्रचार किए थे मीडिया से बातचीत के दौरान पवन सिंह की पत्नी ने कहा कि वह किस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेगी यह बाद में ही पता चलेगा लेकिन चुनाव में निश्चित ही लडूंगी और जनता का प्यार आशीर्वाद मिला तो मैं 2025 के चुनाव मैदान जरूर उतरूंगी।
इससे पहले ज्योति ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार के लिए जो काम उन्होंने किया वह कोई और मुख्यमंत्री नहीं कर सकता कानून व्यवस्था में सुधार लाने का श्रेय नीतीश कुमार को दिया उनकी बदौलत महिलाएं आज रात को घरों से बाहर घूम रही है। आपको बता दे की 2024 के लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने काराकाट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था लेकिन हार का सामना करना पड़ा।