अमेरिका ने 104 भारतीयों को जबरन भारत भेजा : पंजाब से 30 ,हरियाणा – गुजरात के 33-33 लोग

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
अमेरिका ने बुधवार को नई इमीग्रेशन पॉलिसी के तहत 104 अवैध प्रवासी भारतीयों का जबरन डीपोर्ट कर दिया। अमेरिकी एयर फोर्स का विमान सी – 17 ग्लोबमास्टर इन्हें लेकर अमृतसर के एयरफोर्स के एयरबेस पर उतरा। इनमें पंजाब के 30 हरियाणा -गुजरात के 33-33 लोग शामिल है

अमेरिका में रह रहे हैं अवैध भारतीय प्रवासी को लेकर पहुंचा विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचा दिया। इस विमान में १०४५ भारतीय प्रवासी शामिल है जिन्हें अमेरिका से डिपोर्ट किया गया। इन लोगों को अमेरिकी सेना का सी 17 हरक्यूलिस विमान लेकर पहुंचा। अमेरिका ने भारत के अलावा ब्राजील मेक्सिको समेत कई देशों से आए। अवैध प्रवासियों को भी डिपोर्ट किया। यही नहीं जिन लोगों के नागरिकता का सत्यापन नहीं हो पा रहा है उन्हें ग्वांतानामो बे समेत कई जिलों में रखा जा रहा है।

विमान में कुल 104 भारतीय हैं जिनमे 13 बच्चे 79 पुलिस और 25 महिलाएं हैं। इनमें से 33 लोग गुजरात से हैं। इन्हें एयरपोर्ट से गुजरात भेजा गया। एयरपोर्ट के अंदर और बाहर पंजाब पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों को तैनात है अमेरिका से आए इस विमान में ग्रुप मेंबर और अमेरिकी अधिकारी भी थे जो भारतीयों को अमृतसर एयरपोर्ट पर उतार कर लौट जाएंगे। अमेरिका आर्मी के जहाज सी – 17 ने मंगलवार को अमेरिका के सैन एंटोनियो से अमृतसर एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी।

जांच के बाद लोगों को भेजा जाएगा घर –
अमेरिका में राष्ट्रपति बनते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने वहां अवैध तरीके से रह रहे लोगों पर कार्रवाई करते हुए सरकार ने अपने देश से दूसरे देश के लोगों को निकाल दिया। इसी के तहत अमेरिका से डिपोर्ट होकर आ रहे 104 भारतीय लोगों को लेकर उस आर्मी का विमान बुधवार श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट अमृतसर पर लैंड हुआ। इसी संबंधी जिला प्रशासन की ओर से इन सभी भारतीयों को डिटेन किया गया। एयरपोर्ट पर उनके दस्तावेज की जांच करने के बाद इन सभी को उनके घरों की तरफ रवाना किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक , अमेरिका से रिपोर्ट कर ले गए भारतीयों से मेक्सिको – अमेरिकी सीमा से पकड़ा गया था। कहा जा रहा है कि यह भारत से वैध तरीके से रवाना हुए थे लेकिन इन्होंने डंकी रूट केसरिया अमेरिका में घुसने की कोशिश की थी। भारत पहुंचने पर इन लोगों की गिरफ्तारी का कोई आधार नहीं क्योंकि इन्होंने किसी भी तरह से भारतीय कानून का उल्लंघन नहीं किया।

किस राज्य से कितने लोग –
इस प्लान में पंजाब से 30 हरियाणा से 33 गुजरात से 33 महाराष्ट्र से 3 उत्तर प्रदेश के 3 और चंडीगढ़ के 2 लोग हैं बता दे कि अमेरिका में रह रहे हैं प्रवासी भारतीयों को लेकर उस एयरफोर्स ने सी 17 ग्लोबमास्टर एयरक्राफ्ट के टेक्सास के पास अमेरिकी सैन्यअड्डे से उड़ान भरी इस प्लान में 104 अपडेट भारतीय प्रवासी हैं।

मालूम हो कि 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत के दौरान बातचीत के बाद ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका से अवैध प्रवासी भारतीयों को वापस भारत बुलाने के लिए भारत सही कदम उठाएगी। अनुमान के मुताबिक , अमेरिका में लगभग 18000 अवैध प्रवासी भारतीय जिन्हें भारत डिपोर्ट किया जाना है ट्रंप के सत्ता में आने के बाद भारत सरकार ने समस्या को समझने के लिए अमेरिका के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई थी।

पिछले महीने भारत सरकार ने कहा था कि अब अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे भारतीय नागरिकों को वापस लेने के मामले में भारत हमेशा तैयार रहा है विदेशी मंत्री जयशंकर ने कहा था कि भारत यहां जांच कर रहा है कि अमेरिका में कितने भारतीय अवैध रूप से रह रहे हैं और इन्हें वापस भेजा जा सकता है या नहीं।