लखनऊ में एयर फोन फटने से युवक की हुई मौत

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
लखनऊ इंदिरा नगर में मौत की वजह बर्न इंजरी सामने आई परिवार भी मामले में अब कुछ बोलने को तैयार नहीं है घटना के बाद कुछ लोगों ने बताया कि युवक की मौत कान में एयरफोन फटने की वजह से हुई हालांकि मामले में पुलिस का कहना है कि परिवार ने ऐसी …

लखनऊ सेक्टर 17 इंदिरा नगर में रहने वाले आशीष जायसवाल की संदिग्ध हालत में मौत हो गई । वह छत पर फोन से बात कर रहे थे तभी संदिग्ध हालत में झुलस गए। शोर सुनकर परिजन छत पर पहुंचे तो गले पर नेक बैड पिघला हुआ था परिजन ने कोई आरोप नहीं लगाया वहीं घटना कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका लोहिया अस्पताल में मेमो आने के बाद पुलिस ने जानकारी हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट शॉक व बर्न सर्जरी की बात सामने आई है।

आशीष चार भाई बहनों में दूसरे नंबर पर थे और प्राइवेट नौकरी करते थे घटना के समय दोनों भाई बाहर गए थे घर में बहन तानिया पढ़ाई कर रही थी मां शारदा घरेलू काम में व्यस्त थी तभी छत पर तेज आवाज सुनाई दी। शारदा भाग कर पहुंची तो बेटा तड़प रहा था । शारदा के शोर मचाने पर पड़ोसी आशीष को लोहिया अस्पताल ले गए यहां उनकी मौत हो गई । शारदा ने बताया कि छत पर बेटा अकेला था भाई दीपक का कहना है कि आशीष अक्सर नेक बैड लगाकर ही बात करते थे।