महिलाओ पर भद्दे कमेंट पर युट्यूबर अलहाबादिया पर केस दर्ज

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
शो इण्डिया गॉट लेटेंट में विवादित अश्लील टिप्पणी देने वाले युट्यूवर रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई हैं। इस मामले पर विवाद के बाद युट्यूबर ने माफ़ी मांगी हैं …

युट्यूबर रणवीर िलाभादिया क़ानूनी पचड़े में फंस गए हैं स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेस्ट में पेरेंट्स पर अश्लील कमेंट करने के बाद वो ट्रोल्स के निशाने पर हैं। सोशल मिडिया पर उन्हें खरी खोटी सुनाई जा रही हैं उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराइ गई हैं। युट्यूबर ने एक्स पर वीडियो शेयर कर कहा’मेरा कमेंट अनुचित था फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरा जॉनर नहीं हैं मैं बस सॉरी कहना चाहता हूँ कई ने पूछा क्या इस तरह से मैं अपने प्लेटफार्म का इस्तेमाल करुगा। जवाब में कहूंगा कि अपने प्लेटफ़ॉर्म का ऐसा यूज बिलकुल भी नहीं करना चाहता जो भी हुआ उसके लिए मैं कोई जसटिस्फिकेशन नहीं दूंगा मैं बस माफ़ी मांगना चाहता हूँ।

क्या हैं पूरा मामला –
रणवीर ‘इंडियाज गॉट लेंटेट शो में बतौर गेस्ट जज शामिल हुए थे यहा पर युट्यूबर ने एक कांटेस्टेंट से उसके पेरेंट्स कि सेक्स लाइफ पर विवादित सवाल पूछा वो सवाल था क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी इंटिमेंट होते देखना चाहोगे ,या फिर एक बार उन्हें ज्वाइन कर फिर कभी नहीं देखोगे।

पीएम से सम्मानित हो चुके –
रणवीर फेमस पॉडकास्टर हैं फिल्म राजनीती धर्म ,बिजनेस जगत के नामचीन सितारे उनके पॉडकास्ट में गेस्ट बने हैं उन्हें पिछले साल पीएम मोदी से बेस्ट क्रिएटर का अवॉर्ड भी मिल चूका हैं।