झांसी में जीजा और सरहज की लाश रविवार शाम पेड़ पर लटकी मिली

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
झांसी में सनसनीखेज मामला सामने आया जहां एक जीजा और उसके साले की पत्नी का शव पेड़ से फांसी पर लटकते हुए मिला दोनों पिछले कई दिनों से लापता चल रहे थे …

यूपी के झांसी में सनसनी खेत मामला सामने आया जहां एक जीजा और उसके साले की पत्नी का शव पेड़ से फांसी पर लटकते हुए मिला दोनों पिछले कई दिनों से लापता चल रहे थे पुलिस ने शव को फांसी से उतार कर कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो बच्चों का पिता है और मृतका की 9 महीने पहले शादी हुई थी आशंका जताई जा रही है कि दोनों आपस में प्रेम करने लगे थे और समाज के डर से उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी हुई है मामला झांसी के सदर बाजार थाना क्षेत्र के भगवंतपूरा का हैं।

पुलिस के अनुसार 32 वर्षीय मृतक की पहचान प्यारेलाल कुशवाह निवासी मातवाना खुर्द थाना बरुआसागर के रूप में हुई जबकि 26 वर्षीय मृतका की शिनाख्त आरती पत्नी धर्मेंद्र कुशवाह निवासी मध्य प्रदेश के रूप में मृतका आरती मृतक प्यारेलाल के साले की पत्नी है और उसकी अभी 9 महीने पहले शादी हुई थी । दोनों 2 फरवरी से अचानक लापता हो गए थे खोजबीन करने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं लग रहा था। मृतका के परिजनों ने संबंधित थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखी थी। अभी उनकी खोजबीन चल रही थी कि तभी दोनों के पेड़ से लटके हुए शब्द मिलने की सूचना मिली थी।