रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का बुधवार सुबह 8:00 बजे निधन हो गया। ब्रेन स्ट्रोक होने के बाद 3 फरवरी को गंभीर हालत में उन्हें अयोध्या से लखनऊ लाया गया। एसपीजी में भर्ती किया गया था उनका इलाज यहां के न्यूरोलॉजी …
![](https://www.readertimes.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-12-at-13.09.55_a659833f.jpg)
अयोध्या में श्री राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन हो गया। 87 वर्ष की उम्र में पीजीआई लखनऊ में बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्होंने गंभीर हालत में स्ट्रोक के कारण 3 फरवरी को पीजीआई के न्यूरोलॉजी वाट के एचडीयू में भर्ती कराया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कुछ दिन पहले पहुंचकर उनके हाल जाना। पीजीआई निदेशक डॉक्टर आरके धीमान के मुताबिक डॉक्टरों की निगरानी में लगातार उनका इलाज चल रहा था। सीएम योगी आदित्यनाथ के आचार्य सत्येंद्र दास के निधन पर दुख जताया।
आचार्य सत्येंद्र दास राम जन्मभूमि आंदोलन से भी जुड़े रहे। राम मंदिर के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने और उसके बाद राम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा तक आचार्य सत्येंद्र दास हर मौके पर महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आए। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय तबीयत खराब होने के बावजूद उन्होंने समारोह में न सिर्फ मार्गदर्शन किया। बल्कि पूरी भागीदारी भी निभाई आचार्य सत्येंद्र दास के निधन से उनके शिष्यों के बीच शोक की लहर आचार्य सत्येंद्र दास के एक शिष्य ने बताया कि उनका पार्थिव शरीर पीजीआई लखनऊ से अयोध्या लाया जा रहा है अयोध्या में कल यानी 13 फरवरी को सरयू तट पर उनका अंतिम अंतिम संस्कार होगा।