रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
इण्डिया वर्सेस इंग्लैंड तीसरा मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा हैं इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं …
![](https://www.readertimes.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-12-at-18.33.18_01b000c2.jpg)
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हैं। इस मुकाबले में भारतीय टीम टॉस हराकर पहले बैटिंग कर रही हैं। भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर करीब १० रन हैं विराट कोहली और शुभमन गिल क्रीज पर हैं भारतीय टीम तीन मैचों की इस सीरीज को पहले ही जीत चुकी हैं अब टीम इण्डिया का लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर वनडे सीरीज में अग्रेजो का सूपड़ा साफ़ करना हैं।
भारतीय टीम ने नागपुर में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में 4 विकेट से जीत हासिल की थी। फिर रोहित ब्रिगेट ने कटक वनडे में भी अग्रेजो की 4 विकेट से ही पराजित किया था। कटक में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का जलवा देखने को मिला था। रोहित ने 119 रनो की तूफानी पारी खेलकर फॉर्म में वापसी भी थी।
रोहित हुए आउट –
पिछले मैच के शतकवीर रोहित इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में एक रन बनाकर आउट हो गए वह अपनी पारी की दूसरी गेंद पर ही आउट हो गया उनको मार्क वुड ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया।
भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू –
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग पर गए साकिब महमूद पहले ओवर फेक रहे हैं इस मैच में टॉस इंग्लैंड ने जीता था और उन्होंने गेंदबाजी चुनी थी मुकाबले के लिए भारतीय टीम में तीन बदलाव इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में तीन बदलाव हुए रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है जबकि स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पिंडली में दर्द के कारण बाहर है। कुलदीप यादव वंशिगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह को प्लेरंग -11 में शामिल किया गया हैं। उधर इंग्लैंड ने टॉप बैटन को जैमी ओवर्टन की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया।
बता दे कि , इस मुकाबले की बात टीम इंडिया सीधे चैंपियन ट्रॉफी में खेलती नजर आएगी ऐसे में रोहित ब्रिगेड चैंपियन ट्रॉफी के लिए संयोजन को और पुख्ता बनाने के लिए अपनी रणनीति और अमल करने उतरी है कुल मिलाकर स्पष्ट है की चैंपियन ट्रॉफी में उतरने से पहले टीम इंडिया का यह अंतिम रिहर्सल है।
तीसरे वनडे में भारतीय टीम को प्लेइंग – 11
रोहित शर्मा (कप्तान ) शुभमन गिल , विराट कोहली ,शेयर्स अय्यर , केएल राहुल (विकेटकीपर ) हार्दिक पांड्या ,अक्षय पटेल ,वंशिगटन सुंदर , कुलदीप यादव , हर्षित राणा , हर्षदीप सिंह।
तीसरे वनडे में इंग्लैंड की प्लेइंग – 11
बेन डकेट , फील साल्ट (विकेटकीपर ) जो रूट , हैरी लुक , जोस बटलर (कप्तान ) लियान लिविंगस्टोन , टॉम बैटन , गस एटकिंसन मार्क वुड , आदिल रशीद , साकिब महमूद।