30 मिनट में 28 किमी दौड़ाई एयर एम्बुलेंस

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
लखनऊ में गुरुवार को 9 साल के बच्चे के इलाज के लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया गया एक प्रशासनिक अधिकारी का बच्चा फेफड़ों की गंभीर बीमारी से जूझ रहा है जिसके इलाज के लिए कपूरथला स्थित मिडलैंड अस्पताल से एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया …

लखनऊ में फेफड़ों की गंभीर बीमारी से जूझ रहे एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के 9 वर्षीय बच्चे बेहतर इलाज के लिए गुरुवार को कपूरथला स्थित मिडलैंड अस्पताल से एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। एंबुलेंस से बच्चे को एयरपोर्ट पहुंचाएगा लगभग 28 किमी की दूरी में 30 मिनट में पूरी होगी। सामान्य ट्रैफिक में यह दूरी तय करने में करीब डेढ़ घंटे लगते हैं। जानकीपुरम सहारा स्टेट निवासी बच्चे को सर्दी जुकाम बुखार व सांस लेने में तकलीफ हुई।

पारिवारिकजनों ने स्थानीय अस्पताल में दिखाया कोई फायदा नहीं हुआ तो 8 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे पारिवारिक जैन बच्चों को लेकर मिडलैंड अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि बच्चे का इलाज विशेषज्ञों की देखरेख में शुरू हुआ। जांच में निमोनिया की पुष्टि हुई बच्चों के दोनों फेफड़ों प्रभावित है इलाज के बावजूद तिब्बत में सुधार नहीं हुआ । नतीजा गुरुवार को बच्चों को हैदराबाद के किम्स हॉस्पिटल में रेफर करने के लिए परिजनों को कहा परिजन राजी हो गए । सुबह बच्चों की तबीयत और बिगड़ गई उसे एक मुंह पर रखना पड़ा किम्स हॉस्पिटल की टीम लखनऊ मिडलैंड हॉस्पिटल आई बच्चों को एयर एंबुलेंस से हैदराबाद ले जाने की तैयारी हुई।