पाकिस्तान में 29 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत आज यानि बुधवार 19 फरवरी से होने जा रही है पाकिस्तान में 29 साल के बाद आईसीसी टूर्नामेंट ने दी दस्तक …

चैंपियन ट्रॉफी 2025 की शुरुआत आज से होने जा रही है 8 साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी हो रही है पिछली बार यह टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था जब पाकिस्तान भारत को हराकर चैंपियन बना था। गत विजेता पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में बुधवार को उद्घाटन मैच के साथ ही इसका आगाज हो जाएगा।

तमाम परेशानियों के बाद शुरू हुआ टूर्नामेंट –
चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से पहले ही इसको लेकर अनिश्चित नाटक की और परदे के पीछे की संगम को देखा जा चुका है। मिनी विश्व कप के नाम से मशहूर इस टूर्नामेंट में आठ टीमें किताब के लिए जोर आजमाइश करेंगे और अपने क्रिकेट इतिहास का सुनहरा अध्याय लिखने की कोशिश में होगी भारतीय टीम अपने अभियान कागज गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ करेंगे। भारत के सभी मैच दुबई में होंगे जबकि बाकी टीम में पाकिस्तान में खेलेंगे पाकिस्तान में 1996 विश्व कप के बाद पहला आईसीसी टूर्नामेंट हो रहा है भारत ने सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था।

पाकिस्तान के लिए यह आईसीसी टूर्नामेंट किसी जीवन रक्षक दवा से काम नहीं क्योंकि कुछ साल पहले तक पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट का आयोजन भी नहीं होता था। 2009 में पाकिस्तान में श्रीलंका की टीम बस पर आतंकी हमला हो गया था। इसके बाद से करीब एक दशक तक पाकिस्तान में आईसीसी इवेंट तो छोड़िए क्रिकेट भी नहीं देखने को मिली हालांकि जैसे-जैसे समय गुजारा तो कुछ टीम में पाकिस्तान जाने लगी। हालांकि सुरक्षा कर्म से इस बीच न्यूजीलैंड ने अपना दौरा सीरीज शुरू होने से पहले कैंसिल कर दिया था लेकिन अब सिर्फ भारत ही एक ऐसा देश है जो क्रिकेट के लिए पाकिस्तान नहीं जाता यही कारण है कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है लेकिन टीम इंडिया अपने सभी लीग मैच दुबई में खेलेगी सेमीफाइनल मैच में भी दुबई में खेला जाएगा और अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो फाइनल भी दुबई में ही आयोजित होगा।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला –
शायद ही किसी क्रिकेट आयोजन में इतना भू राजनीतिक तनाव हो हम प्रतिभागियों के दो प्रशासनिक बोर्ड भारत और पाकिस्तान की जिद और मेजबान स्टेडियमों की तैयारी को लेकर आशंकाएं देखने को मिली है। इससे 90 के दशक की यादें ताजा हो गई है अब उपमहाद्वीपीय में क्रिकेट का आयोजन आनन -फानन में की गई । किसी पार्टी की तरह लगता है एक बार जो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के कप्तान पहले मैच के टॉस के लिए उतरे थे । तो मैदान से बाहर की सारी बातें हाशिए पर चली जाएगी।

36 कैमरा का प्रयोग चैंपियंस ट्रॉफी में किया जाएगा –
आईसीसी ने कहा कि दर्शकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए 36 कैमरा का इस्तेमाल होगा घूमता हुआ कैमरा जमीनी स्तर के दृश्य दिखाएगा।

कंट्री पैनल में गावस्कर सहित चार भारतीय –
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री के साथ निर्देशक कार्तिक और हर्ष भोगले टूर्नामेंट के आईसीसी कमेटी पैनल में चार भारतीय विशेषज्ञ है।