महाकुंभ जा रही महिला का सिर कटकर सड़क पर गिरा

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
वाराणसी – प्रयागराज हाईवे पर महाकुंभ जा रहे कर्नाटक के श्रद्धालुओं की कार खड़े ट्रक से टकरा गई पति – पत्नी समेत 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि महिला का सिर कटकर सड़क पर जा गिरा। कार पूरी तरह डैमेज हो गई …

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर (भेड़हरा ) गांव के समीप नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की सुबह खड़े एक ट्रक में महाकुंभ प्रयागराज की तरफ जा रही क्रूजर ओवरटेक के चक्कर में हादसे का शिकार हो गई। हादसा महिला समेत पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। क्रूजर की स्पीड इतनी तेज थी कि एक महिला का सिर धड़ से अलग हो गया। इस बाबत 108 एंबुलेंस के प्रभारी कृष्ण देव ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पांच एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई थी। क्रूजर में कर्नाटक के रहने वाले 11 लोग सवार थे इसमें पांच लोगों की मौत हुई है मरने वालों में संतोष कुमार ,सुनीता ,गणेश ,शिवकुमार सहित अन्य लोग हैं।

जानकारी के मुताबिक श्रद्धालुओं से भरी एक क्रूजर वाराणसी से प्रयागराज जा रही थी रूपापुर ( भेड़हरा ) स्थित नेशनल हाईवे पर खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार क्रूजर जीप पीछे से जा भिड़ी टक्कर इतनी तेज थी की मौके पर ही महिला समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई।
घायलों को अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में एक महिला की मौत होगी मृत्युको में कर्नाटक के संतोष और (50 ) और उनकी पत्नी सुनीता (45 ) लक्ष्मी (49 ) नीलम उर्फ लीलावती (55 ) समेत दो पांच लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में जीप में एक महिला समय दो लोग फंसे रहे क्रेन के सहारे ट्रक में फंसे जीप को बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार महिला का सिर उसके धड़ से अलग गिरा था कार में कुल 13 लोग सवाल थे जिसमें सात श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।