पहले दिन पौने तीन लाख छात्रों ने छोड़ी हिंदी की परीक्षा ,पकड़े गए 14 फर्जी परीक्षाथी

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन दो लाख 72 हजार छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी फर्जी परीक्षार्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराइ गई हैं …

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (यूपीएमएसपी )की बोर्ड परीक्षा 2025 के पहले दिन 2.72 लाख छात्रों ने हिंदी परीक्षा छोड़ दी। 10वी और 12वी के छात्रों के लिए यह परीक्षा दिन महत्वपूर्ण थी। लेकिन इसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने अनुपस्थिति दर्ज की। इससे भी अधिक चौकाने वाली बात यह थी कि पहले दिन 14 फर्जी उम्मीदवारों को पकड़ लिया गया जो किसी अन्य के स्थान पर दे रहे थे। इन मामलों में एफआईआर दर्ज कर दी गई हैं। और कड़ी कार्यवाई कि जा रही हैं यूपी बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ के कारण पहले दिन परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ था। प्रयागराज के छात्रों के लिए परीक्षा 9 मार्च को आयोजित की जाएगी।

परीक्षा विवरण और छात्रों उपस्थित –
पहले दिन सुबह की पाली में हाई स्कूल हिंदी और प्रारंभिक हिंदी जबकि इंटर साइंस ने विज्ञान की परीक्षा आयोजित की गई दूसरी पाली में इंटर हिंदी भाषा महान हिंदी और हाई स्कूल हेल्थ केयर विषय की परीक्षा हुई यूपी बोर्ड के कंट्रोल रूम से मिली जानकारी का अनुसार 5149043 पंजीकृत परीक्षाओं परीक्षार्थियों में से 4876219 उपस्थित हुए जबकि 272824 परीक्षा अनुपस्थित रहे।

पहली पाली में पंजीकृत 2636826 परीक्षार्थियों में से 161964 छात्र अनु उपस्थित रहे जबकि दूसरी पाली में पंजीकृत 251217 परीक्षार्थियों में से 110860 परीक्षण गैरहाजिर रहे पहली पाली में हाई स्कूल की परीक्षा में फर्रुखाबाद में 6 ,गाजीपुर में चार ,कन्नौज , जौनपुर ,फिरोजाबाद और प्रतापगढ़ में एक-एक कल 146 परीक्षार्थी दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े गए।