रिंग सेरेमनी में दुल्हन की प्रेमिका का हंगामा

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
अलीगढ़ में रिंग सेरेमनी के दौरान हंगामा हो गया स्टेज पर बैठी दुल्हन को उसकी सहेली खींच ले गई। 1 घंटे तक दोनों कमरे में बंद रहे। जब दरवाजा खुला तो दुल्हन के परिजनों ने उसकी सहेली की पिटाई कर दी। सहेली ने बताया कि हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं …

यूपी अलीगढ़ में एक लड़की की रिंग सेरेमनी में उसकी सैलरी बवाल कर दिया पैंट शर्ट पहनकर आई सहेली का कहना था कि जिस लड़की की इंगेजमेंट हो रही है वह उसकी प्रेमिका पिछले पिछले 4 सालों से दोनों लिविंग में रह रहे हैं अब वहां किसी और से शादी कर रही है जो मैं होने नहीं दूंगी। सहेली का आरोप है की लड़की की वजह से उसका रिश्ता तीन बार टूट चुका है लेकिन अब वह खुद शादी करने जा रही है। रिंग सेरेमनी के दौरान दोनों में जमकर बहस हुई मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। देर रात चले हंगामे के बाद आखिरकार लड़के पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया और इस तरह से रिंग सेरेमनी अधूरी रह गई। इलाके में लड़कियों चर्चा में है।

ये हैं प्रेम कहानी –
पैंट शर्ट में आई युवती की माने तो वह स्थान नाटक शिक्षित हैं। एक भाई वह तीन बहनों में सबसे छोटी है वहीं दुल्हन बनने जा रही है बेटी एक भाई बहन है कोचिंग में पढ़ाई के समय 2017 में दोनों में दोस्तों ही वर्ष 2021 में दोनों में प्रेम संबंध के नीव पड़ी। फिर दोनों में संबंध रहे दुल्हन बनने जा रही युवती ने उसे अपने नाम से सिम खरीद कर दिया। पैंट शर्ट में आई युवती के परिवार ने उसका रिश्ता तय कर दिया गोद भराई भी हो गई अगले मां की 22 तारीख को शादी होने की मगर दुल्हन बनने जा रही होती ने उसे याद धमकाया किया अगर तूने शादी की तो बाद में हत्या कर लेगी। एक दिन फंदे पर भी झूली इसके चलते उसने अपनी मां से झगड़ा कर शादी तुड़वादी अब खुद शादी करने जा रही थी।

उसी ने फोन करके उसे बुलाया था। मगर सामने आने पर पहचानने से इंकार कर दिया सिम तोड़ दिया। पैंट शर्ट में आई युवती ने वे उपहार की वहां वापस किए जो दुल्हन बनने जा रही युवती ने उसे दिए थे वह यह किस्सा बताते हुए रोये जा रही थी। वह शाम पांच बजे से होटल के बाहर थी। किसी तरह अंदर पहुंची। इसके कृत्य से जीवन बर्बाद हो गया अब किस मुहं से अपने परिवार से बात करेगी उल्टा उसे पीटा भी गया हैं।