प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी पहुंचे यहां पीएम ने मां गंगा के शीतकालीन निवास स्थल मुखवा में पूजा अर्चना की इसके बाद पीएम ने हर्षित हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित किया …

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर उत्तराखंड के गंगोत्री में मुखवा में मां गंगा की पूजा की इसके बाद हर्षिल में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने का उत्तर उत्तराखंड की यह देवभूमि आध्यात्मिक ऊर्जा से और स्रोत है चार धाम और अनंत तीर्थ का आशीर्वाद ही है। कि मुझे जीवनदायिनी मां गंगा के इस शीतकालीन गद्दी स्थल पर एक बार फिर आने का सौभाग्य मिला अपने परिवारजनों से मिलकर में धन्य हो गया हूं।
हर मौसम में चालू रहे रहना चाहिए पर्यटन –
पीएम मोदी ने आगे कहा उत्तराखंड के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम अपने पर्यटन क्षेत्र में विविधता ले इससे बाहरमासी 365 दिन बनाएं मैं चाहता हूं कि उत्तराखंड में कोई भी मौसम हो कोई ऑफ सीजन नहीं होना चाहिए। हर मौसम में पर्यटन चालू रहना। चाहिए इससे पहले मोदी अपने दौरे के लिए उत्तराखंड के देहरादून में स्थित जोली गो एयरपोर्ट पहुंचे थे। यहां से वह भारतीय वायुसेना के मी 17 हेलीकॉप्टर से उड़ान भरकर मुखवा पहुंचे।