रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
अयोध्या में सुहागरात पर पति-पत्नी की लाश मिली पहले इसे सुसाइड समझा जा रहा था लेकिन यह सुसाइड नहीं बल्कि हत्या के बाद सुसाइड है। पति ने पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या की फिर खुद फांसी लगा ली ….

उत्तर प्रदेश का अयोध्या कैंट थाना इलाके में सहादतगंज मुरावन टोला में सुहागरात को ही दूल्हा – दुल्हन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दूल्हे का शव बंद कमरे में फंदे से लटका मिला और दुल्हन मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ी मिली। पुलिस से शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज कर रही है शंका जताई जा रही की दूल्हे ने दुल्हन की हत्या के बाद आत्महत्या कर दी।
बिस्तर पर दुल्हन शिवानी का निर्जीव शरीर पड़ा था और दूल्हा प्रदीप पंखे से झूल रहा था। एक रात में यह क्या हो गया जिस पर घर में खुशियों की रोशनी थी वह मातम का अंधेरा छा गया जहां हंसी ठिठौली थी वहां चीख पुकार मच गई। पुलिस के अनुसार प्रथम दृश्य यह प्रतीत होता है। कि प्रदीप ने पहले अपनी पत्नी का गला घोट दिया और फिर खुद को फांसी लगा ली कमरे के अंदर का सन्नाटा आप सवालों में गूंज रहा था । ऐसा क्या हुआ कि एक खुशहाल जोड़े की जिंदगी में चंद घंटे में खत्म हो गई।
घटना से हर कोई हैरान है – शोक संवेदना जताने वालों का ताँता –
प्रतिभोज से पहले हुई इस दिल दहलाने वाली घटना से हर कोई हैरान है रविवार सुबह यह खबर आग की तरह फैली तो तमाम राजनीतिक लोगों से काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई ।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि , सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तब खिड़की की जाली तोड़ के अंदर प्रवेश किया गया। जहां दोनों मृत्यु अवस्था में पड़े थे पुलिस अधिकारी का कहना है कि दोनों परिवार से मेरी बात हुई उन्होंने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद था । ऐसे में किसी तीसरे व्यक्ति होने की संभावना बहुत कम है बाकी जो भी चीज हैं उसकी जांच हो रही पुलिस का कहना है कि मोबाइल कॉल डिटेल , व्हाट्सएप चैटिंग मैसेज आदि देखी जा रही इससे कुछ क्लू मिलने की संभावना है।
7 मार्च को हुई थी शादी –
परिजनों के मुताबिक दोनों की शादी 7 मार्च को हुई थी शनिवार को दुल्हन विदा होकर दूल्हे के घर आई थी वहीं रविवार को रिसेप्शन भी था। जिसकी तैयारियां चल रही थी पूरा मामला कैंट के सहादतगंज मुरावन टोला का है दूल्हे के बड़े भाई ने बताया कि रविवार को रिसेप्शन था। जिसको लेकर तैयारियां हो रही थी मैं परिवार के कुछ और सदस्य और रिश्तेदारों को लेकर रिसेप्शन के लिए सब्जियां खरीदने गया था । सब्जी की खरीदारी कर रहे थे कि घर से फोन आ गया घर वालों ने कहा कि जल्दी आ जाइए इसके बाद हम सब्जी वहीं छोड़कर घर की तरफ आगे घर पहुंचे तो परिवार में सब रो रहे थे दोनों की मौत कैसे हुई अभी तक इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है।