वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में कल 12 बजे पेश होगा

रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
लोकसभा और राजयसभा संसद के दोनों सदनों में आज दो -दो बिल विचार एवं पारित किए जाने के लिए आने हैं कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की अनुदान मानगो पर शिवराज सिंह चौहान ब्यान देंगे …

कल लोकसभा में पेश होगा वक्फ संशोधन विधेयक।
बीजेपी ने अपने सभी लोकसभा सांसदों के लिए व्हिप जारी किया हैं।
विपक्ष ने इस बिल पर चर्चा के लिए 12 घंटे के समय की मांग की हैं।

लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक पर वोटिंग होनी हैं इसके लिए भी मांग की। इस मुद्दे पर बीएसी बैठक में सरकार और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोक हुई और विपक्षी डालो के नेता बैठक छोड़कर बाहर आ गए।

चर्चा के लिए स्पीकर ने तय किया 8 घंटे का वक्त –
उन्होंने कहा की लोकसभा अध्यक्ष ने चर्चा के लिए आठ घंटे निर्धारित किये हैं और सदन की भावना के अनुरूप इस अवधि को बढ़ाया जा सकता हैं। रिजिजू ने इस बात पर हैरानी जताई की विपक्ष ने बीएसी की बैठक से वॉकआउट क्यों किया रिजिजू ने कहा की वह बुधवार को १२ बजे निजले सदन में प्रश्नकाल समाप्त होते ही विधेयक को चर्चा और पारित कराने के लिए रखेंगे उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए दावा की कुछ दल चर्चा से बचने के लिए बहाने बना रहे हैं।