रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
बहराइच में सड़क हादसे में एक परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई 11 घायल है ...

यूपी के बहराइच में मंगलवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। बहराइच – गोडा मार्ग पर डबल डेकर बस ने सवारियों से भरी टेंपो को टक्कर मार दी । इससे टेंपो सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई । 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । सभी को मेडिकल कॉलेज लाया गया है इनमें दो की हालत बेहद गंभीर बताई जारी उन्हें लखनऊ रेफर करने की तैयारी हो रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ एसडीएम पहुंचे हैं सीएम योगी ने भी हादसे का संज्ञान लिया अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में लगने का निर्देश दिया है।
हादसा गोंडा – बहराइच मार्ग पर खुटेहना चौआ के कटेल चौराहे के पास हुआ। टेंपो ने आगे चल रहे ट्रैक्टर को ओवरटेक करने की कोशिश की इसी दौरान सामने से आ रही डबल डेकर बस से उसकी जोरदार तक करोगी बस ने इतनी तेज टक्कर मारी की बस के परखज्जे उड़ गए। टेंपो में 16 लोग सवार थे। कई लोग टेंपो में ही फंस गए और कई लोग दूर तक छिटक गए। मौके पर चीख पुकार मच गई आसपास के लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी । टेंपो में फंसे हुए लोगों को उठा उठा कर सड़क के किनारे किया गया। जब तक लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया तब तक अमजद (50) मरियम (60) अलीम (12 )फहद (4 )और मुन्नी (40 ) की मौत हो चुकी थी।