रीडर टाइम्स न्यूज़ डेस्क
सोशल मीडिया पर पॉपुलर रवीना को रील बनाने का काफी शौक था खास बात है कि उसके इसी शौक पर परिवार को कड़ी आपत्ति थी और खबरें हैं कि इसके चलते प्रवीण के साथ उसका कई बार झगड़ा भी हुआ था …

इंस्टाग्राम पर यूट्यूब सुरेश से करीब डेढ़ साल पहले नजदीकी बनने वाली भिवानी की रवीना से पति की हत्या से काफी पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रिश्तो से दूरियां बना ली थी। उसने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद को सिंगल मदर दर्शाया था जबकि वहां अपने पति प्रवीण और 6 साल के बेटे मुगल मुकुल के साथ रहती थी।
हरियाणा के भिवानी में एक सनसनी हत्या का मामला सामने आया जहां पत्नी ने अपने यूट्यूब पर प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला घोट के हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को बाइक पर लाद कर शहर से बाहर ट्रेन में फेंक दिया। इस वारदात के बाद इलाके में हड़कप मच गया। मूल रूप से रेवाड़ी जिले के जुड़ी गांव की रहने वाली रवीना की शादी 2017 में भिवानी के पुराना बस स्टैंड के पास गुर्जरों के ढाणी निवासी प्रवीण से हुई थी दोनों का 6 साल का बेटा मुकुल भी है प्रवीण ड्राइवर का काम करता था और शराब का आदि था। रवीना को सोशल मीडिया और रील बनाने का शौक था जिसे लेकर दोनों में अक्सर झगड़े होते थे।
क्या है कहानी –
इस हत्याकांड में तीन किरदार है पहले रवीना जो इंस्टाग्राम पर काफी पॉप्युलर है और रील बनाने की शौकीन इसके सोशल मीडिया पर 30000 से ज्यादा फॉलोअर्स है वह रेवाड़ी से दूर है दूसरा किरदार प्रेम नगर के हांसी का रहने वाला सुरेश जो यूट्यूब पर बताया जा रहा है खबर है कि बाहर रवीना का प्रेमी है तीसरा रवीना का पति प्रवीण की उम्र 35 साल है वह पुराना बस स्टैंड क्षेत्र के गुजरो की ढाणी का रहने वाला था।
रंगरलिया बनाते पति ने देखा तो गोद दिया गला –
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रवीना और सुरेश लंबे समय से एक दूसरे के संपर्क में थे 25 मार्च को प्रवीण दोनों को घर में ही आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था खबर है कि इसके बाद तीनों में जमकर झगड़ा हुआ और रवीना और सुरेश ने मिलकर प्रवीण का गला दुपट्टे से गोद दिया। इस हमले में प्रवीण की मौत हो गई।
जिससे शादी की उसे नाले में बहा दिया –
कहां जा रहा है कि पति की हत्या के बाद भी रवीना पर कोई खास असर नहीं था वह सामान्य नजर आ रही थी खबरें हैं कि जब परिवार ने पर प्रवीण के बारे में पूछा तो उसने जानकारी होने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसने सभी लोगों के सोने का इंतजार किया और रात 2:30 बजे सुरेश के साथ पति की लाश को ठिकाने लगाने निकल गई। दोनों ने घर से करीब 6 किमी दूर दिन्नौद रोड पर नाले में प्रवीण की लाश को बहा दिया था इसके बाद पुलिस को 28 मार्च को सदी गली हालत में शव बरामद हुआ।