चंदा कोचर की बढ़ी मुश्किलें, आंतरिक जाँच के आदेश

chanda_kocher

नई दिल्ली : आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर की मुश्किलें काम होने का नाम नहीं ले रही हैं .दरअसल आईसीआईसीआई बैंक ने वीडियोकॉन कर्ज मामले में स्वतंत्र रूप से आंतरिक जाँच शुरू कर दी हैं .आईसीआईसीआई बैंक के तरफ्र से बताया गया हैं कि बैंक की सीईओ के खिलाफ लगे आरोपों की स्वतंत्र जांच कराने का फैसला किया गया है. बैंक बोर्ड ने इस सिलसिले में जांच समिति का गठन करने का फैसला किया है, जिसकी अध्यक्षता एक स्वतंत्र शख्स करेगा. समिति यह जांच करेगी की कर्ज देने के मामले में आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है या नहीं.

बताया जा रहा हैं की बैंक की तरफ से ऑडिट समिति कार्रवाई को लेकर आगे फैसला करेगी. ऑडिट कमेटी ही जांच समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति करेगी. साथ ही यह कमेटी जांच समिति को मामले की पड़ताल के दौरान उसकी कानूनी और पेशेवर सहयोग को लेकर मदद भी करेगी.

वीडियोकॉन कर्ज का मामला सामने आने के बाद से ही ऐसा लग रहा था की चंदा कोचर के खिलाफ स्वतंत्र जांच को हरी झंडी दी जा सकती हैं .सीबीआई चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनी नूपॉवर रिन्यूएबल्स के निदेशक उमानाथ नायक से घंटों पूछताछ कर चुकी है. पिछले महीने ही मामले में आईसीआईसीआई बैंक के बोर्ड ने चंदा कोचर पर पूरा विश्वास जताया था, लेकिन बाद में ब्लूमबर्ग ने दावा किया कि चंदा कोचर के मामले में बैंक के बोर्ड में कुछ सदस्यों का मानना है कि कर्ज मामले में निष्पक्ष जांच तक चंदा कोचर को सीईओ पद छोड़ देना चाहिए.