जाने पेट्रोल डीज़ल के 4 दिनों में कितने दाम हुए कम

petrol-759

 

नई दिल्ली- पेट्रोल और डीज़ल के लगातार बढ़ते दामों से परेशान जनता को सायद अब कुछ आराम होगा| शनिवार को पेट्रोल और डीजल 9 पैसे सस्ते हुए हैं। लगातार चौथे दिन रेट कम किए गए हैं। चार महानगरों में मुंबई के रेट सबसे ज्यादा हैं। यहां पेट्रोल 86.01 और डीजल 73.58 रुपए लीटर बिक रहा है। इससे पहले 14 से 28 मई तक लगातार दाम बढ़ाए गए थे। इस दौरान पेट्रोल करीब 4 रुपए और डीजल 3.62 रुपए तक महंगा हुआ था। दिल्ली में पिछले चार दिनों में पेट्रोल की कीमत में 23 पैसे की कटौती हुई है। वहीं, डीजल की कीमत में 20 पैसे की कमी आई है। राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में 9 पैसे की कटौती हुई। दिल्ली में फिलहाल पेट्रोल की कीमत 78.20 रुपये और डीजल की कीमत 69.11 रुपये प्रति |

दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 30 मई से कटौती शुरू हुई है। 30 मई को 1 पैसा की कटौती हुई, जिससे सरकार की काफी आलोचना भी हुई। इसके बाद 31 मई को 7 पैसे, 1 जून को 6 और 2 जून को 9 पैसे की कटौती की गई। ऐसा ही डीजल की कीमत में भी हुआ है। डीजल की कीमत में 30 मई को 1 पैसा, 31 मई और 1 जून को 5-5 पैसे और 2 जून को 9 पैसे की कटौती हुई।