दरोगा और जागेश्वर के मामले मे आया नया मोड़

रिपोर्ट : देवेंद्र पाण्डेय , रीडर टाइम्स

maarpeet

बाराबंकी : हैदरगड़ कोतवाली क्षेत्र मे दौलतपुर निवासी जागेश्वर को दरोगा शीतला प्रसाद पकड़ लाये थे . सूत्रो की माने तो दरोगा की पिटाई से जागेश्वर को अस्पताल पहुँचना पडा . यह भूमि विवाद था जिसमे पंकज दीक्षित जागेश्वर के पक्षधर थे. उसकी पिटाई की बात सुनते ही पंकज की दरोगा से कहा-सुनी हो गई. दरोगा शीतला प्रसाद ने पंकज के खिलाफ अपनी लायसेंसी रिवालवर निकालकर जान से मार देने की धमकी देने के सम्बन्ध मे विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है . यह सुनकर पंकज के पिता पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित कोतवाली के सामने धरने पर बैठ गए . देर रात जागेश्वर की तहरीर पर 3 सिपाही व दरोगा शीतला प्रसाद मिश्रा के खिलाफ अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है. यहाँ पर यह बताना जरुरी है कि यह वही सुंदरलाल दीक्षित है ,जिन्होने ऐक दशक पहले अपनी विधानसभा हैदरगड़ से श्री राजनाथ सिंह को जिताकर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने में सहयोग किया था ।