मंदसौर: कांग्रेस सरकार बनी तो 10 दिनों में एमपी के किसानो का कर्ज होगा माफ़- राहुल गाँधी

rahul-gandhi-reuters_625x300_1527298859587

मध्‍यप्रदेश के मंदसौर में बुधवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने किसानों का मुद्दा उठाते हुए बोले की राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही 10 दिनों के अंदर किसानो का सारा कर्ज माफ़ कर दिया जायेगा| राहुल गाँधी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की सरकार के पास किसानो के बारे में सोचने के लिए बिलकुल भी टाइम नहीं है| उन्होंने कहा के मई आज इस मंच के जरिये सभी किसान भाहियो को अस्वासन देना चाहता हूँ की राज्य में हमारी सरकार बनने के 10 दिन में किसानो का सारा कर्ज माफ़ कर दिया जायेगा इतना ही नहीं जिन लोगो ने किसानो पर गोली चलायी है उनपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी|

हम आपको बता दे के आज के दिन ही एक साल पहले किसानो के ऊपर पुलिस वालो ने गोली चलायी थी| जिसमे 6 किसानो की मौत होगयी थी इस रैली में राहुल गाँधी के सुरक्षा के कड़े इंतेजामात किये है जिसमे 50 पुलिस अधिकारी, सुरक्षा बलों की पांच कम्पनियां, 600 अतिरिक्त जवानों की तैनाती है| इतना ही नहीं हवाई पट्टी से लेकर शभा स्थल तक ड्रोन कैमरा से नजर राखी जाएगी| 40-50 एसपी-डीएसपी हैं कांग्रेस अध्यक्ष के दौरे को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं|

rahul-gandhi-7592

मै वादे नहीं काम करके दिखाऊगा

राहुल ने अपने सम्बोधन में कहा के मैंने मोदी जी से कहा था की हिंदुस्तान की हर किसान की आवाज सुनिए लेकिन मोदी जी का जवाब तो चुप्पी था क्योकि मोदी जी के पास किसानो की बात सुनने के लिए समय है ही नहीं| उन्‍होंने कहा, ‘हम फूड चेन और फूड प्रोसेसिंग प्लान बनाएंगे। हर जिले में किसान सीधा अपनी उपज बेचेगा और आपकी जेब से एक पैसा शिवराज जी नहीं ले पाएंगे। आज आप मंडी में जाते हैं आपको चेक मिलता है फिर बैंक में रिश्वत मांगी जाती है, 15 फीसद शिवराज चौहान जी लेते हैं। हम आपको मंडी में सीधे पैसा देंगे। हम आपसे खोखले वायदे नहीं करेंगे। जो आप इस मंच से सुनेंगे वो मैं आपको करके दिखा दूंगा।‘

साथ ही उन्होंने यह भी कहा की अगर एमपी में किसी भी महिला या युवक को किसी तरह की कोई भी समस्या होती है तो वह सीधे कमलनाथ जी और सिंधिया जी से मिलें| जो आपकी समस्या को सुनेंगे भी और उस पर एक्शन भी लिया जायेगा हम अपने मन की बात नहीं बताना चाहते हैं, बल्कि हम आपके मन की बात और आपका दर्द सुनना चाहते हैं. उऩ्होंने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी एक होकर, टीम बनकर, सबके सब मिलकर चुनाव लड़ रही है, इसका एहसास आपको हो गया होगा. मेरी जिम्मेदारी सबसे पहले हिंदुस्तान की जनता, नंबर दो पर कांग्रेस के कार्यकर्ता और तीसरा कांग्रेस के नेता हैं|

rahul_tribute

 

बैंको के दरवाजे किसानो के लिए नहीं बल्कि अमीरो के लिए खुले है

नरेंद्र मोदी जी ने किसानों से धोखा किया, उन्होंने किसानों से सही दाम दिलवाने का वादा किया था और तो और उन्‍होंने सबसे बड़ा धोखा देश के युवाओं से किया जिन्‍हें 15 लाख रुपये और 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था| साथ ही देश के लाखो किसानो का कर्ज माफ़ करने की बात कही थी लेकिन अभी उसका बिल्कुल उल्टा हो रहा है| बैंको के दरवाजे तो खली अमीरो के लिए खुले है और किसानो को गोली का सामना करना पद रहा है| किसान गोलीकांड की पहली बरसी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी किसान समृद्धि और श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे हैं। किसानो पर एक साल पहले मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानो पर गोली चलवाई गयी| किसानो को मारा गया और आज देश का किसान आत्महत्या कर रहा है मोदी जी की सरकार हो या शिवराज जी की सरकार हो, इन सरकारों के दिल में किसानों के लिये थोड़ी सी भी जगह नहीं है। ये सच्चाई है।‘

बीते 2 जून को ही राहुल ने ट्वीट कर किसानों द्वारा किए जा रहे आत्‍महत्‍या पर चिंता जताते हुए बताया था कि हमारे अन्‍नदाताओं के हक की लड़ाई में उनके साथ खड़े होने के लिए मंदसौर में मैं 6 जून को किसानों की रैली को संबोधित करूंगा। कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह और कांतीलाल भूरिया मंदसौर पहुंच गए हैं। सभा की कमान मीनाक्षी नटराजन के हाथों में है। मंच पर 27 नेताओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। दीपक बावरिया, बाला बच्चन, शोभा ओझा और विपिन वानखेड़े भी मंच पर मौजूद हैं।

ऐसे में कांग्रेस ने मंदसौर में किसानों पर हुई गोलीबारी की घटना की पहली बरसी के बहाने शिवराज सरकार को फिर से घेरने की तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस ‘किसान समृद्धि संकल्प रैली’ के जरिए किसानों को साधने में जुट गई है। जाहिर है कि कांग्रेस पिछले 15 वर्षों से मध्य प्रदेश में सत्ता से बाहर है। ऐसे में इस रैली के जरिए राहुल गांधी किसानों को कांग्रेस से जोड़ने की कोशिश भी करेंगे।