बेंटले मोटर्स की नई बेटाएगा V8 भारत में लांच हो गयीं है | यह कार सिर्फ ऑर्डर पर ही उपलब्ध होगी। कंपनी ने इसकी कीमत 3.78 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम मुंबई) रखी है। इस कार की कीमत एक्सचेंज रेट में उतार-चढ़ाव के हिसाब से बदल भी सकती है।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कार में ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 542 bhp की पावर और 770 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जो कि W12 वेरिएंट से 59hp और 130Nm कम है। 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में इसे 4.5 सेकंड़ का वक्त लगता है और इसकी टॉप स्पीड 290 किमी प्रति घंटा है। जबकि W12 वेरिएंट को 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 4.1 सेकंड़ का वक्त लगता है और इसकी टॉप स्पीड 301 किलोमीटर प्रति घंटा है।