दो गाड़ियों की आमने सामने भिड़ंत, जिसमें चार लोग घायल, एक रिफर   

रिपोर्ट : नफीस अहमद ,रीडर टाइम्स

track
बिलग्राम : कटरा बिल्हौर हाईवे पर बिलग्राम कानपुर मार्ग पर सदरपुर गांव में आगे पीछे रोडवेज  व ट्रक को क्रास करते समय ट्राली ट्रक की टक्कर में ट्रेकर ट्राली पलट गई। जिसमें सवार तीन  लोग घायल हो गए। जिनमें एक  रिफर किया गया । ट्रक चालक के भी छुट पुट चोट आई है । मल्लावा से बिलग्राम की ओर ईंट लेकर आ रही ट्रेक्टर ट्राली तेज रफ्तार में तभी सामने से आ रहे ट्रक से टकरा कर पलट गई। जिस पर सवार आशाराम 30पुत्र दिवारी लाल निवासी हसियापुर , पिंटू 30पुत्र दीन दयाल निवासी मढ़िया मल्लावा , शिव प्रकाश 28पुत्र नथुन्नी मल्लावा घायल हुए । आशाराम को गम्भीर चोट लगने से हरदोई रिफर किया गया । ट्रक चालक करम जीत सिंह निवासी अमृत सर के छुट पुट चोट आई है । दुर्घटना में ट्राली पलटने व ट्रक धसने से काफी समय तक जाम की स्थित बनी रही । पुलिस ने मौके पर पहुंच जाम खुलवाया ।