सस्ते प्लान को लेकर बीएसएनएल ने जिओ के खिलाफ छेड़ दी जंग, 99 रुपये में मिल रहे इतने GB

800px-bsnl_chennai_broadband-s-550x413

 

टेलीकॉम कंपनी के बीच सस्ते प्लान को लेकर घमाशान युद्ध जारी है | बीएसएनएल ने इसी बीच में अपना बेहद सस्ता प्लान लॉन्च किया है | कंपनी ने 99 रुपये का एक ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है, जिसके ज़रिए देशभर सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकेगी, इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है | इसके अलावा इस प्लान में रोज 1.5GB डेटा भी दिया जाएगा, यानि 28 दिनों में यूज़र्स टोटल 45GB डेटा का फायदा उठा सकेंगे |

 

बीएसएनएल कंपनी ने 399 रुपये और 199 रुपये के भी प्लान पेश किए हैं, 399 रुपये वाले प्लान में 600GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है, यानि इस प्लान में रोज 20GB डेटा उपलब्ध कराया जा रहा है | इन दोनों प्लान के ज़रिए 20Mbps तक की स्पीड मिलेगी और डेटा खत्म होने के बाद 1Mbps की स्पीड मिलेगी, वहीं 199 रुपये वाले प्लान में हर दिन 5GB डेटा दिया जा रहा है | इन दोनों के प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों के लिए है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी |

maxresdefault (1)

बीएसएनएल ने 4 नए नॉन-FTTH ब्रॉडबैंड प्लान्स लॉन्च किए हैं। इसमें यूजर्स को 45GB से 600GB तक डाटा मिलेगा। BBG ULD कॉम्बो ब्रॉडबैंड प्लान्स के नाम से आए इनमें से कुछ प्लान्स वॉयस- कॉम्बो इनबिल्ट हैं। इससे यूजर्स के लिए यह और खास हो जाता है। इसमें 99 रुपये के प्लान में 45GB प्रति महीने मिलता है। इस सेगमेंट में इनका उच्चतम प्लान 399 रुपये का है। इसमें प्रति महीने 600GB डाटा मिलता है।

 

इसके अलावा चल रही वॉर के बीच YOU ब्रॉडबैंड ने जबरदस्त ऑफर पेश किया है, जिसमें मात्र 450 रुपये में आपको 1000 जीबी डेटा मिलेगा, वोडाफोन इंडिया की लीडरशिप में YOU ब्रॉडबैंड ने साल भर के लिए प्लान पेश किया है, इस प्लान के तहत आपको सालभर में 12TB डेटा मिलेगा यानी हर महीने आप 1000 जीबी डेटा पाएंगे जिसकी स्पीड 78 Mbps होगी |

 

YOU के 12TB के इस प्लान की कीमत 5399 रुपये है, यानी हर महीने आपको 1TB डेटा के लिए 450 रुपये देने पड़ेंगे, इस प्लान के अलावा कंपनी ने 3TB डेटा प्लान भी पेश किया है, जिसकी वैलिडिटी 90 दिन की होगी और इस प्लान के लिए आपको 1,947 रुपये चुकाने होंगे |