Home बेंहदर पैसे जमाकरवा कर कोटेदार ने ग्रामवासियों को नही दिया राशन
पैसे जमाकरवा कर कोटेदार ने ग्रामवासियों को नही दिया राशन
Jun 09, 2018
रिपोर्ट : आशीष गुप्ता , रीडर टाइम्स
बेंहदर/हरदोई : ग्रामवासियों से पैसे जमा करने के बाद कोटेदार ने नही दिया राशन .
कोटेदार ने ग्राम वासियों को दी जातिसूचक गालियां व की कुछ लोगों की पिटाई .
अज्ञात व्यक्ति ने पैसे जमा करवाकर दी गालियां व नाजायज असलहें से दी गोली मारने की धमकी .
पीडितों ने दी थाना कासिमपुर में लिखित तहरीर .
विकास खंड बेंहदर क्षेत्र की ग्राम सभा बेंहदर कलां के कोटेदार ने फातिमा के पौत्र शराफत अली कोटे का संचालन करता है. प्रार्थी बोदलाल रामकुमार पुत्र रामदीन शिव प्यारी पुत्र स्व मुल्ला दीपा पत्नी शिवदास विनोद पुत्र रामकुमार जाति के चमार है . इन लोगों ने थाना कासिमपुर में दिये गये शिकायत पत्र में बताया है कि हम लोग आज दिनांक 09 जून दिन शनिवार को कोटे पर राशन लेने गये थे. कोटेदार ने हम लोगों से अंगूठा दस्तक करवा लिये और पैसे जमा कर लिये उसके बाद हम लोगों को शराफत अली पुत्र शौकत अली जो कि कोटे का संचालक करता है उसने हम लोगों को राशन देने के बजाये रानू सिंह पुत्र अमर पाल पवन कुमार पुत्र केशनलाल व शीलू पुत्र केशनलाल व दो अज्ञात व्यक्तियों ने तमाम कार्ड धारकों के पैसे जमा करा लिये और अंगूठा दस्तक भी करवा लिये व हम लोगों को जाति सूचक गालियां दी . उसके बाद हम लोगों को मारने पीटने लगे . सभी लोगों को मां की गालियां देते हुए कहा कि अगर तुम लोग नही गये तो गोली मार दुगां व नाजायज असलहा भी दिखाया यह मामला दोपहर के करीब 12:40 के समय का है सभी पीडितों ने थाना कासिमपुर में जाकर थानाध्यक्ष अमित भदौरिया से न्याय की गुहार लगाई है.