स्वच्छ भारत मिशन को ग्राम पंचायत पिपरावां प्रधान की शह पर उनके चहेतो द्वारा दिखाया जा रहा खुलेआम ठेंगा 

रिपोर्टर : नरेश कुमार , रीडर टाइम्स

4

हरदोई : माधौगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत पिपरावा के ग्राम प्रधान ऋषिपाल सिंह के द्वारा स्वच्छ भारत के तहत खरीदे गए कूड़ादानो का प्रयोग उनके ही चहेते लोग प्रधान की शह पर जानवरों को चारा खिलाने की चन्नी के रूप में उपयोग कर रहे हैं . जिससे कूड़ादानो का सही उपयोग न हो पाने के कारण आम ग्रामीण अपने घरों का कूड़ा करकट सडकों पर अथवा नालियों के किनारे संग्रह करते हैं.

5

  ऐसी दशा में एकत्र हुई कूड़ा- कचडे की गन्दगी से नालिया पूरी तरह से बजबजा रही है . जिससे पूरे गाँव में गन्दगी के साम्राज्य को कभी देखा व परखा जा सकता है. काश प्रधान की मिलीभगत से होने वाले इन कूड़ादानो का उचित उपयोग कराया जाए ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके . ताकि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी के स्वच्छ भारत मिशन का सपना साकार हो सके .