शराब बंदी के बावजूद भी, लोग यहाँ पीते है शराब
Jun 11, 2018
सरकारी शराब ठेके पर बंदी के समय भी शराब बिकती है
रीडरटाइम्स रीर्पोट देवेंद्र पाण्डेय :-
उत्तर प्रदेश बाराबंकी सरकरी देशी शराब ठेका रेलवे स्टेशन पर 10 बजकर 41 मि. पर शराब बिकती पाई गई ,वहाँ खरीदने वालो से पूछाँ गया कि यहाँ शराब कितने बजे से कितने बजे तक बिकती है ,तो उन लोगो ने बताया कि यहाँ 24 घंटे शराब मिल जाती है ,उन लोगो से नाम पूछा गया तो हिच-हिचाकर बताया एक ने पवन कुमार ,दूसरे खरीददार ने अपना नाम लाले बताया इस 10 मि. की पड़ताल मे बीसो लोगो ने शरिब खरीदी होगी लेकिन अन्य लोगों ने अपने नाम नही बताए |
यहाँ पे बंदी के समय शराब बिक्री का साक्ष्य यह है कि , लोग चोरी चुपके शराब खरीद रहे है| इसी वजह से दरवाजा पूरा नहीं खुला है ,अगर अनुज्ञापी यह कहता है कि ,दरवाजा किसी शराबी ने सटा दिया है तो यह मानने वाली बात नही है क्योकि हमारे पास और भी साक्ष्य है ,यहाँ पर यह बताना जरूरी है कि नई आबकरी नीति के अनुसार दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक सरकारी ठेको पर शराब बिकने का नियम बनाया गया है ,यहाँ पर 24 घंटे शराब बिक्री होती है रेलवे स्टेशन के नजदीक ठेका होने से यात्रियो के माध्यम से शराब अधिक खरीदी जाती है |