सात फेरे लेकर एक दूजे के हुए 16 जोड़े ,51 बटुकों का हुआ उपनयन संस्कार

रिपोर्ट : अनिल मिश्रा ,रीडर टाइम्स

a 2

उन्नाव : शुक्लागंज ब्रम्हसभा द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह संस्कार समारोह में 16 जोड़ो को एक दूसरे का साथ निभाने के लिए वैवाहिक बंधन में बांधा गया . 51 बटुकों का उपनयन संस्कार किया गया . आचार्यो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण करके विवाह प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई . वर कन्न्यायो को आशीर्वाद देकर मंगल कामनाये की .समारोह में आये हुए अतिथियों ने वर कन्न्यायो को आशीर्वाद दिया एवं मंगल कामनाएं की . उपनयन संस्कार का कार्यक्रम डी एस एम पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ . सामुहिक विवाह कार्यक्रम गोपीनाथ चंद्रावती स्कूल में सम्पन्न हुआ .a 3

 

विवाह कार्यक्रम के पहले आये आंधी पानी ने पूरे पंडाल को अस्त व्यस्त कर दिया. लेकिन साहस का परिचय देते हुए समिति के अध्यक्ष श्रीकांत त्रिवेदी के कुशल नेतृव में समिति के सहयोगी सदस्यो व यूथ चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोगी सदस्यो के साथ मिलकर पंडाल को दोबारा दुरुस्त किया और कार्यक्रम का आयोजन शानदार तरीके से संपन्न कराया.

a 4

इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि कानपुर नगर की मेयर प्रमिला पांडेय, गुरु प्रसाद त्रिपाठी, पूर्व सांसद श्याम बिहारी मिश्रा, देवी बख्स सिंह ,पालिका अध्यक्ष रंजना गुप्ता,गोल्डी गुप्ता,दिनेश चन्द्र शुक्ला, साथ ही ब्रम्हसभा अध्यक्ष श्रीकांत त्रिवेदी,आशुतोष शुक्ला, प्रमोद त्रिवेदी ,कमलाकांत त्रिपाठी,अंकुर शुक्ला, विकाश मिश्रा, केदार तिवारी,सूर्य कुमार बाजपेई, लाला राम ,रामनारायण द्विवेदी, अवनीश शुक्ला, सुरेश पाठक, तारकेश्वर पांडे, अंजनीकान्त एवं यूथ चेरिटेबल के सदस्य मौके पर मौजूद रहे .a 1