शेयर बाजार ने एक बार फिर रचा इतिहास, सेंसेक्स अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. एशियाई बाजारों में तेजी, क्रूड में गिरावट और रुपए में रिकवरी के चलते गुरूवार को शेयर बाजार नई ऊंचाई पर खुला, सेंसेक्स की लंबी छलांग से बाजार रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने में कामयाब हुआ, सेंसेक्स ने 36527 का नया रिकॉर्ड हाई के स्तर को छुआ है |
वहीं, निफ्टी भी काफी लंबे वक्त के बाद 11000 के अहम स्तर को पार करने में कामयाब हुआ है | सेंसेक्स और निप्टी में 0.70 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिख रही है, इससे पहले जनवरी में सेंसेक्स ने रिकॉर्ड हाई बनाया था, उस वक्त सेंसेक्स 36476 के स्तर को छुआ था | आपको बता दें, पिछले 3 ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 700 अंक चढ़ा है, वहीं, निफ्टी भी फरवरी के बाद 11000 के मार्क को पार करने में कामयाब रहा है |
बुधवार को भी देश के शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 26.31 अंकों की तेजी के साथ 36,265.93 पर और निफ्टी 1.05 अंकों की तेजी के साथ 10,948.30 पर बंद हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 59.64 अंकों की तेजी के साथ 36,299.26 पर खुला था। वहीं 26.31 अंकों की तेजी के साथ 36,265.93 पर बंद हुआ था। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 36,362.30 का ऊपरी स्तर जबकि 36,169.70 के निचले स्तर को छुआ था।
सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में तेजी देखने को मिली। जिनमें टीसीएस, बजाज-ऑटो, हिन्दुस्तान यूनीलीवर, इंफोसिस और रिलायंस शामिल हैं। वहीं गिरावट वाले शेयरों में कोल इंडिया, वेदांता, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। वैश्विक बाजार में एशिया के स्टॉक और माल में गुरुवार को थोड़ी सी मजबूती देखने को मिली। बाजार ने अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर से उबरने की कोशिश की।
वैश इन्फ्रा, वेजिटेबल प्रॉडक्ट्स लि., वर्धमान पॉली, इन्सिल्को लि., अशोक बिल्डकॉन, केसी इंडस्ट्रीज के शेयरों में जबर्दस्त खरीदारी का माहौल दिखा और इनकी कीमतें क्रमशः 17.82%, 17.31%, 15.20%, 13.50%, 12.89% और 10% चढ़ गए। वहीं, जिन शेयरों में बिकवाली का माहौल दिखा, उनमें आरसीसीएल 18.71%, प्राइमप्रो 15.20%, सोलारा 9.97% जबकि विक्टमिल के शेयर 9.49% तक टूट गए।
उधर, निफ्टी पर शानदार प्रदर्शन करनेवाले टॉप 10 शेयरों में आईओसी 4.46%, हिंदपेट्रो 4.37%, बीपीसीएल 4.12%, डॉ. रेड्डी लैबरेटरीज लि. 2.85%, एचसीएल टेक 2.10%, रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. 1.93%, एसबीआईएन 1.74%, यस बैंक 1.20%, आईसीआईसीआई बैंक 1.19% जबकि इंडसइंड बैंक 1.15% मजबूत हो गए। वहीं, इन्फ्राटेल के शेयरों में 2.41%, टीसीएस के 0.68%, गेल के 0.52%, इन्फी के 0.41% जबकि एमऐंडएम के शेयर 0.40% टूट गए।