हत्या या आत्महत्या: बुराड़ी के बाद अब हजारीबाग! , एक ही परिवार के 6 लोगों ने की खुदकुशी

jharkhand

दिल्ली के बुराड़ी सूइसाइड कांड को अभी लोग भूल भी नहीं पाए थे कि झारखंड में इससे मिलती-जुलती हिला देने वाली घटना सामने आ गई। जी हाँ झारखंड में इससे मिलती-जुलती दिल दहला देने वाली घटना एक बार फिर सामने आ गई। हजारीबाग जिले में एक ही परिवार के छह लोगों ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली है। इस घटना से शहर के लोग स्तब्ध हैं। जिस घर में खुदकुशी हुई है वहां से पुलिस को लिफाफे पर सूइसाइड नोट मिला है। इस पर गणित के ‘सूत्र’ की तरह सूइसाइड की वजह को समझाया गया है।

सीडीएम शुभम अपार्टमेंट के फ्लैट नम्बर 303 में रहने वाले शहर के जाने माने ड्राई फ्रुट व्यवसायी महावीर प्रसाद माहेश्वरी (70), पत्नी किरण माहेश्वरी (60), बेटा नरेश माहेश्वरी (40), बहू प्रीति माहेश्वरी (35), पोता अमन (10), पोती अनवी (7) की लाश मिली है। इसमें अमन (10) का गला रेता हुआ था। बेटी अनवी का गला ब्लडप्रेशर नापने वाली मशीन के पाइप से दबाया हुआ था। बुजुर्ग पिता महावीर प्रसाद माहेश्वरी का शव भी फंदे से लटका हुआ था। वहीं उनके पोते का शव पलंग पर पड़ा हुआ था। दूसरे कमरे में बहू प्रीति का शव बेड पर पड़ा था तो सास का शव फंदे से लटका हुआ था। पोती अनवी का शव डाइनिंग रूम में सोफे पर पड़ा हुआ था। उसके मुंह में इथर लगा हुआ रुई का फोहा डाला हुआ था। बेटे नरेश का शव अपार्टमेंट की गेट के पास पड़ा हुआ था|

हालांकि पुलिस अभी इस मामले की हर ऐंगल से जांच करने का दावा कर रही है। पुलिस ने बताया कि कर्ज के कारण एक ही परिवार के 6 लोगों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। तीन सूइसाइड नोट और पावर ऑफ अटर्नी भी मिला है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस को घटनास्थल से एक लिफाफा मिला है, जिसपर एक तरह से सूइसाइड नोट लिखा हुआ है। इसमें लिखा है कि अमन को लटका नहीं सकते थे इसलिए हत्या की गई। आगे खुदकुशी को गणित के ‘सूत्र’ के तौर पर समझाते हुए लिखा गया है , ‘बीमारी+दुकान बंद+ दुकानदारों का बकाया न देना+ बदनामी+ कर्ज= तनाव → मौत।’

Sucide-note

रेश अग्रवार के चचेरा भाई देवेश का कहना है कि पूरा परिवार काफी सीधा और स्वभिमानी था। व्यवसाय काफी फैला हुआ था लेकिन काफी दिनों से मार्केट में पैसा फंसा था। रिपोर्ट के मुताबिक करीब 50 लाख से एक करोड़ रुपये तक की रकम फंसी थी। बाजार से रिटर्न नहीं मिलने की वजह से व्यवसायी परिवार पेमेंट नहीं कर पा रहे थे। इसलिए परेशान था। दो महीने पहले पूरा परिवार टूर पर भी गया था। इस घटना से दिल्ली के बुराड़ी में हुए खौफनाक कांड की यादें ताजा हो गई हैं, जब एक ही परिवार के 11 लोगों ने फांसी लगाकर जान दे दी थी।

दिल्ली बुराड़ी सुसाइड में क्या हुआ था

बता दें कि दिल्ली के बुरा़ड़ी में बीते दिनों एक परिवार के 11 लोगों को सामूहिक खुदकुशी का मामला सामने आया था| बुराड़ी के चुंडावत (भाटिया) परिवार के 11 सदस्यों में सबसे बुजुर्ग नारायण देवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि उसकी मौत भी परिवार के अन्य 10 सदस्यों की तरह ही फांसी पर लटकने से हुई है| इससे पहले 10 लोगों की पोस्‍टमार्टम में भी गड़बड़ी की आशंका को खारिज करते हुए दिल्‍ली पुलिस का कहना था कि सभी 10 लोगों की मौत फांसी लगाने से हुई है|