रवांडा का दौरा हुआ PM Modi के लिए ऐतिहासिक, 20 हज़ार करोड़ डॉलर का ऑफर

53-narendra-modi-meeting-with-Rwanda-President-Paul-Kagame_5

तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की शाम रवांडा पहुंच गए, किगाली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर प्रधानमंत्री के विमान के उतरते ही रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागमे ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, बताया जा रहा है कि यह पहला अवसर है जब भारत के किसी प्रधानमंत्री ने रंवाडा का दौरा किया है | रवांडा के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागमे के साथ विस्तृत बातचीत की और व्यापार एवं कृषि के क्षेत्र में सहयोग मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की |

 

 

मोदी इस पूर्वी अफ्रीकी देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गये हैं, यहां पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मेरा सौभाग्य है कि मेरे मित्र राष्ट्रपति कागमे जी के निमंत्रण पर रंवाडा आने का मुझे सौभाग्य मिला है |’

 

 

देर शाम दोनों देशों के नेताओं ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया, मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रवांडा के संबंध समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं | हमारे लिए गर्व का विषय है कि रवांडा के आर्थिक विकास और राष्ट्रीय विकास यात्रा में भारत आपका विश्वस्त साझेदार रहा है | उन्होंने कहा कि भारत रवांडा के ट्रेनिंग, तकनीक, आधारभूत विकास और प्रोजेक्ट असिस्टेंस के क्षेत्र में सहयोग करता रहा है |

abe80b400b9d64118889f502bf917a04

 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘अफ्रीका के साथ अपने ऐतिहासिक संबंध को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण यात्रा शुरू।’ किसी भारतीय पीएम की रवांडा की यह पहली यात्रा होगी। कहा जा रहा है कि मोदी रवांडा के राष्ट्रपति को तोहफे में 200 गाएं देंगे। ये गाय प्रधानमंत्री रवांडा की ‘गिरिंका’ योजना के तहत वहां के राष्ट्रपति को उपहार में देंगे।

 

 

रवांडा में गिरिंका का अर्थ होता है,’पास में एक गाय होना।’ गिरिंका के तहत वहां की सरकरा स्थानीय निवासियों को सामर्थ्यवान बनाना चाहती है। जिस घर को सरकार की तरफ से गाय उपहार में दी जाती है, उस गाय के बछड़े या बछिया को वह परिवार अपने पड़ोसी को भेंट करता है ताकि उस परिवार का भी लालन-पालन हो सके और वह भी समृद्ध बन सके।

 

 

untitled-2-1532394900
मोदी की यह यात्रा चीन के प्रधानमंत्री शी चिनफिंग की रवांडा यात्रा के कुछ ही दिन बाद हो रही है. किगाली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर प्रधानमंत्री के विमान के उतरते ही रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागमे ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘यह एक ऐतिहासिक यात्रा है जिसकी शुरुआत विशेष रही। राष्ट्रपति पॉल कागमे ने खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रवांडा में स्वागत किया’’|

 

 

पीएम मोदी रवांडा में कारोबारियों और भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे, प्रधानमंत्री वहां ‘जिनोसाइड मेमोरियल’ का दौरा करेंगे और कागमे द्वारा शुरू की गयी रवांडा की एक राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा योजना ‘‘गिरींका’’ (प्रति परिवार एक गाय) पर आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे |

 

 

मोदी की दो दिवसीय रवांडा यात्रा अपने आप में महत्वपूर्ण है. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है। रवांडा अफ्रीका की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘एक करीबी मित्र एवं रणनीतिक साझेदार द्वारा विशेष स्वागत! तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में रवांडा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागमे ने किगाली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर स्वागत किया। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली रवांडा यात्रा है |’’

 

 

राष्ट्रपति कागमे ने अपनी टिप्पणी में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा रवांडा एवं भारत के बीच लंबे समय से कायम मित्रता एवं सहयोग में मील का पत्थर दर्शाती है, संसाधान सम्पन्न इस महाद्वीप में भारत की पहुंच कायम करने के इरादे से मोदी अफ्रीका के तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में सोमवार रात रवांडा पहुंचे, मोदी इस पूर्वी अफ्रीकी देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं |