देश की राजधानी दिल्ली में बारिश का मंजर कुछ ऐसा लग रहा है जैसे बारिश की वजह से, बाढ़ पूरे दिल्ली एनसीआर में आ गयी हो | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में गुरुवार (26 जुलाई) की सुबह का स्वागत झमाझम बारिश ने किया| बुधवार (25 जुलाई) को रुक-रुककर हुई बारिश के बाद गुरुवार सुबह से ही दिल्ली सहित एनसीआर के कई इलाको में तेज बारिश शुरू हुई| सुबह से ही शुरू हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया और दिल्लीवासियों को उमस से भी राहत मिली| बुधवार रात से ही आसमान में काले घने बादल छाए हुए थे और अगले ही दिन सुबह मौसम ने फिर अंगड़ाई ली और तेज बारिश शुरू हुई| बरसात से मौसम सुहावना हो गया है|
आपको बता दे कि आज सुबह सुबह हुई मूसलाधार बारिश ने दिल्ली को मानो डूबो दिया है| दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में सड़कों पर बारिश का पानी भरा है| अंडरपास में पानी ही पानी है| सुबह से ही हो रही बारिश ने एनएच 24 की पोल खोल दी, यहां सड़कों पर कई किलोमीटर तक पानी भर गया जिसके कारण जाम की लंबी लंबी कतरे लगानी शुरू हो गई|
Heavy rain continues to lash parts of Delhi; #Visuals of heavy water logging from Mayur Vihar Phase- II area pic.twitter.com/ttiMOCMhBM
— ANI (@ANI) July 26, 2018
इतना ही नहीं गाजियाबाद और नोएडा में भी भारी बारिश हुई है| बारिश के बाद एनएच 24 पर कई किलोमीटर तक सड़क पर पानी भर जाने से जाम लग गया| वहीं, गाजीपुर मोड़ पर सुबह सुबह भारी जाम लगने से सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई| गौरतलब है कि मूसलाधार बारिश के बीच दफ्तर पहुंचने वाले लोगों को सड़क पर जलभराव के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| वहीं, स्कूली बच्चों को भी खासा दिक्कत का सामना करना पड़ा|
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने गुरुवार (26 जुलाई) को उत्तर भारत के कई इलाकों के साथ देश के दक्षिण भारत के अलावा अगले 24 घंटे में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले दो-तीन दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई थी| वहीं, महाराष्ट्र और गुजरात के लोगों को बारिश से राहत मिली है|
Here's how sector 18 in #Noida looks like after #rains. #DelhiRains #Delhiweather #Delhi #Monsoon2018 @nistula pic.twitter.com/9dQJl2sFRk
— SkymetWeather (@SkymetWeather) July 26, 2018
दरअसल आज सुबह से ही आसमान पर काले घने बदल छाए हुए थे| जिसके चलते आज सुबह से ही तेज बारिश होना शुरू हो गयी | इतना ही नहीं बारिश के चलते सुबह ड्यूटी जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा| दिल्ली में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है| गाजियाबाद के इंदिरापुर में भी कई रिहायशी इलाकों में जबरदस्त बारिश के बाद पानी भरा है|
Etawah: Vehicles got stuck in a waterlogged road on the under-bridge connecting Mainpuri, Saifai and Agra, following heavy rain last night. pic.twitter.com/30wAdP3dfw
— ANI UP (@ANINewsUP) July 26, 2018