दिल्ली के साथ इन राज्यों में भी हुई झमा-जहां बारिश, कई जगह जलभराव, NH-24 पर कई KM लंबा ट्रैफिक जाम

eb7e3cbc41c0691572f4b3602003047f

देश की राजधानी दिल्ली में बारिश का मंजर कुछ ऐसा लग रहा है जैसे बारिश की वजह से, बाढ़ पूरे दिल्ली एनसीआर में आ गयी हो | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में गुरुवार (26 जुलाई) की सुबह का स्वागत झमाझम बारिश ने किया| बुधवार (25 जुलाई) को रुक-रुककर हुई बारिश के बाद गुरुवार सुबह से ही दिल्ली सहित एनसीआर के कई इलाको में तेज बारिश शुरू हुई| सुबह से ही शुरू हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया और दिल्लीवासियों को उमस से भी राहत मिली| बुधवार रात से ही आसमान में काले घने बादल छाए हुए थे और अगले ही दिन सुबह मौसम ने फिर अंगड़ाई ली और तेज बारिश शुरू हुई| बरसात से मौसम सुहावना हो गया है|

mumbairains_647_061915044114

आपको बता दे कि आज सुबह सुबह हुई मूसलाधार बारिश ने दिल्ली को मानो डूबो दिया है| दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में सड़कों पर बारिश का पानी भरा है| अंडरपास में पानी ही पानी है| सुबह से ही हो रही बारिश ने एनएच 24 की पोल खोल दी, यहां सड़कों पर कई किलोमीटर तक पानी भर गया जिसके कारण जाम की लंबी लंबी कतरे लगानी शुरू हो गई|

इतना ही नहीं गाजियाबाद और नोएडा में भी भारी बारिश हुई है| बारिश के बाद एनएच 24 पर कई किलोमीटर तक सड़क पर पानी भर जाने से जाम लग गया| वहीं, गाजीपुर मोड़ पर सुबह सुबह भारी जाम लगने से सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई| गौरतलब है कि मूसलाधार बारिश के बीच दफ्तर पहुंचने वाले लोगों को सड़क पर जलभराव के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| वहीं, स्कूली बच्चों को भी खासा दिक्कत का सामना करना पड़ा|

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने गुरुवार (26 जुलाई) को उत्तर भारत के कई इलाकों के साथ देश के दक्षिण भारत के अलावा अगले 24 घंटे में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले दो-तीन दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई थी| वहीं, महाराष्ट्र और गुजरात के लोगों को बारिश से राहत मिली है|

दरअसल आज सुबह से ही आसमान पर काले घने बदल छाए हुए थे| जिसके चलते आज सुबह से ही तेज बारिश होना शुरू हो गयी | इतना ही नहीं बारिश के चलते सुबह ड्यूटी जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा| दिल्ली में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है| गाजियाबाद के इंदिरापुर में भी कई रिहायशी इलाकों में जबरदस्त बारिश के बाद पानी भरा है|

इस बीच दिल्ली के आईटीओ चौराहे से पहले स्थित मिंटो ब्रिज के नीचे पानी भरने से रास्ता बंद हो गया है| इसके अलावा कनॉट प्लेस से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर पड़ने वाले पुल के नीचे भी जलभराव हो गया है, इसके कारण इंडिया गेट, नई दिल्ली के रास्ते पुरानी दिल्ली और विधानसभा की ओर जाने वाले लोगों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है|