चीन: बीजिंग में भारतीय और अमेरिकी दूतावास के पास धमाका, आरोपी गिरफ्तार

261750-china-blast (1)
चीन की राजधानी बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास के बाहर एक जोरदार धमाका हुआ है| जिस जगह पर धमाका हुआ है, उसी के पास अमेरिकी दूतावास भी मौजूद है| अभी तक किसी के जान जाने का नुकसान की कोई खबर नहीं आई है| रहत की बात यह है कि इस धमाके में भारतीय दूतावास को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है|

000_1532589085_618x347

न्‍यूज एजेंसी एएनआई के मताबिक, यह एक कम क्षमता का ब्‍लास्‍ट था| इस धमाके में भारतीय दूतावास के किसी के कर्मचारी या अन्‍य व्‍यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है| आशंका जताई जा रही है यह एक आत्‍मघाती हमला था|

सूत्रों के अनुसार, बीजिंग में संदिग्‍ध महिला आतंकी पकड़ी गई है| पुलिस इस मामले की जांच कर रही है| 26 साल के एक चीनी व्यक्ति ने छोटा सा देसी बम लेकर जा रहा था, तभी उसके हाथ में ब्लास्ट हो गया, जिसके कारण व्यक्ति का हाथ जख्मी हो गया| हालांकि, व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है|

ब्लास्ट के बाद लोगों ने स्पॉट की फोटो और वीडियो शेयर किए हैं| इन तस्वीरों में मौके से साफ तौर पर धुंआ उठता नजर आ रहा है| साथ ही सोशल मीडिया पर शेयर किए वीडियो में देखा जा सकता है कि मौके पर एक व्यक्ति को जमीन पर लेटाया गया है जिसे कंबल से ढ़का गया है| हलांकि, इस ब्लास्ट को लेकर सोशल मीडिया पर दो तरह की बातें हो रही हैं| कुछ लोगों का कहना है कि यह ब्लास्ट अमेरिकी दूतावास के बाहर हुआ है, वहीं कुछ का कहना है कि यह भारतीय दूतावास के बाहर हुआ है|