CBSC ने “UGC NET” एग्जाम 2018 की “answer key” जारी कर दी है, रिजल्ट अगले महीने जारी किया जायेगा

CBSE UGC NET, National Eligibility Test for July 2018, Exam on July 8

 

 

 

UGC NET EXAM 2018 :-

 

CBSC ने UGC NET EXAM की answer key जारी कर दी है ,जिन उम्मीदवारों ने इस साल नेट की परीक्षा दी है वे answer key सीबीएसी नेट (CBSE NET) की ऑफिशियल वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं | ओमएमआर शीट पर चिह्नित किए हुए उत्तरों और आंसर की पर आपत्ति 27 जुलाई तक ही दर्ज की जा सकती हैं| आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवार को 100 रुपए प्रत्येक अंकित उत्तर/ प्रति प्रश्न के लिए देना होगा |

 

 

 

यूजीसी नेट जुलाई़ परीक्षा (UGC Net July 2018) का रिजल्ट अगले सप्ताह तक जारी हो सकता है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट cbsenet.nic.in पर चेक कर पाएंगे. सामान्य तौर पर नेट की परीक्षा का रिजल्ट 3 महीने बाद आता है, मगर इस बार एक महीने के अंदर ही नेट की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा |

 

 

 

* सीबीएसई नेट की आधिकारिक वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाएं।

 

* पेज पर ‘Answer Key and Recorded Response Challenge’ पर क्लिक करें।

 

* अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन डालकर लॉग-इन करें।

 

* आंसर की को डाउनलोड कर लें।

 

 

उम्मीदवार वेबसाइट के जरिये ही रिकॉर्ड रिस्पॉन्स को चैलेंज कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 1000 रुपये चुकाने होंगे। अगर कोई उम्मीदवार अपने चैलेंज के साथ कोई डॉक्यूमेंट देना चाहता है तो उसे वो कागज net@cbse.gov.in पर 27 जुलाई से पहले मेल कर सकते हैं।

8 जुलाई को देशभर में नेट की परीक्षा आयोजित कराई गई थी। 84 विषयों में 91 शहरों में लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठे थे। NET पास करने वाले उम्मीदवार जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के योग्य हो जाएंगे। इस साल नेट के लिए 11,48, 235 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

 

 

इस बार तक नेट की परीक्षा सीबीएसई आयोजित कराता आ रहा था, वहीं अगली बार से इसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आयोजित कराएगी। कहा जा रहा है कि नेट 2018 का रिजल्ट अगले महीने जारी किया जा सकता है।