सण्डीला के सामाजिक लोगो ने कारगिल के शहीदों को दी श्रधांजलि

IMG-20180726-WA0139

रीटा डेस्क:- आशीष गुप्ता
आज के दिन पाकिस्तान पर हिंदुस्तान की बड़ी जीत हुई जिसे हम कारगिल दिवस के रूप में मात है: हसनैन

सण्डीला/हरदोई:- सण्डीला के सामाजिक लोगो ने आज रात में सण्डीला बस स्टैंड चौराहे पर अमर जवान स्थल पर मोमबत्तियां लगा कर कारगिल शहीदों को श्रधांजलि अर्पित की श्रधांजलि अर्पित करने वालो में उर्दू अंजुमन के सरपरस्त अब्दुल वली ने कहा कि आज के दिन हिंदुस्तान की एक बड़ी जीत हुई थी जिसे हम खुशी के रूप में तो मनाते है लेकिन वही कहि हमारी आँखे नम हो जाती है| क्योंकि उस जंग में हमने कई जवानों को खो दिया था जिन्हें हम आज श्रधंजलि आर्पित करते है एड0 अभिषेक दीक्षित हाईकोर्ट ने श्रधंजलि अर्पित करते हुए कहा कि हिंदुस्तान का सिपाही ठंडी, बरसात, गर्मी बर्दास्त करता हुआ हमारे देश की सीमाओं की सुरक्षा अपने घरों को छोड़े हुए किया करता है|

IMG-20180726-WA0140

वही समाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसनैन ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज के दिन हिंदुस्तान की पाकिस्तान पर एक बहुत बड़ी जीत थी जिसे आज कारगिल दिवस के रूप में मनाया जाता है हिंदुस्तान के सिपाही हमारी सीमाओं की रक्षा इसलिए कर रहे है कि हिंदुस्तान में रहने वाले हम जैसे लोग आराम की नींद सो सके| मुख्य रूप से अमन ठाकुर आशीष गुप्ता आशु पत्रकार विश्व जीत सिंह शाकिब पठान सय्यद हसन रजत गुप्ता मुख्तार अहमद उर्फ शेरू मोहम्मद अनस|