“सच्ची घटना” पर आधारित फिल्म “स्त्री” फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ | 31अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

 

stree_5b59893635c84

“राजकुमार राव” और “श्रद्धा कपूर” की फिल्म “स्त्री” का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है | यह एक कॉमेडी – हॉरर फिल्म है | 2 मिनट 25 सेकंड का ट्रेलर गुरुवार देर रात रिलीज किया गया | रोमांस और डर से भरपूर इस ट्रेलर में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की अॉन स्क्रीन केमेस्ट्री को देख जा सकता है। फिल्म की कहानी 90 के दशक के कर्नाटक के एक गांव से प्रेरित है।

 

 

 

 

कहा जा रहा है कि ये कहानी एक ऐसे गाँव की है जहा रात भर एक चुड़ैल घूमती है | और वो रात में हर घर का दरवाजा खटकती है और जो दरवाजा खोलता है उसके मौत हो जाती है | और वहाँ के पुरुष अचानक से गायब होने लगे थे | खबर उड़ाती है कि स्त्री नाम की एक चुड़ैल है जो इन पुरुषों को गायब कर रही है |

 

 

 

 

राजकुमार राव की मानें तो उन्होंने असल जिंदगी में भूत से सामना किया है। श्रद्धा बताती हैं कि उन्होंने कभी भूत देखा तो नहीं, लेकिन डरावनी फिल्मों से उन्हें बेहद डर जरूर लगता है। हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री के ट्रेलर में श्रद्धा कपूर एक डरावनी भूतनी के किरदार में नज़र आ रही है। वह डराने के साथ-साथ हंसाती भी हैं। दोनों की कैमिस्ट्री कमाल की है| ग्राफिक्स और स्पेशल इफैक्ट्स कमाल के हैं जो बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ माहौल जमा देते हैं |

 

 

इस फिल्म में राजकुमार राव दर्जी के किरदार में दिखने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने कई महीनों तक ट्रेनिंग भी ली है। ट्रेलर में साफ नजर आ रहा है कि, राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड श्रद्धा कपूर हैं लेकिन बाद में यह पता चलता है कि वो भूत है और सिर्फ पूजा पर ही हर साल आती है। यह बात जैसे ही पता चलती है तो सभी उससे डरने लगते हैं।

 

 

राजकुमार राव कहते है की जब मैं चंदेरी में अपनी फिल्म स्त्री की शूटिंग कर रहा था, तब एक रात करीब 3 बजे हम शूटिंग कर रहे थे और उसी समय ब्रेक के दौरान मुझे कोई पेशाब करता दिखाई दिया, लेकिन उसका कोई साफ चेहरा नहीं था। वह रात बेहद डरावनी थी, मैंने अपने ट्विटर पर भी वह इमेज शेयर की थी। मुझे लगता है भूत भी एक तरह का पावर हैं। हो सकता है आज यहां हमारी फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए भी सामने खाली पड़ी चेयर पर बैठे हों। कुछ नहीं कहा जा सकता वह कहां हैं।’

 

 

इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और विजय राज की भी अहम भूमिका है | इस साल पंकज त्रिपाठी के साथ राजकुमार राव की एक फिल्म न्यूटन भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए गयी थी। पोस्टर में एक डरावने से साए के सामने राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर एक दूसरे की आंखों में गुम है । जबकि तीन अन्य कलाकार उन दोनों को बड़े ही चौंकन्ने होकर देख रहे हैं।

 

 

राजकुमार राव का कहना है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए सिलाई भी सीखी है। उन्होंने एक महीने तक सिलाई की ट्रेनिंग ली और एक ब्लॉउज और एक शर्ट की सिलाई की। ट्रेलर लॉन्च के दौरान राजकुमार राव ने बताया कि उन्होंने मुंबई के एक टेलर से सिलाई की ट्रेनिंग ली थी | यह फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होगी।