RRB Recruitment: Group c 2018 (रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड) ने अब रेलवे उम्मीदवारों की लिए उनके तैयारी की लिए एक और काम किया उन्होंने उम्मीदवारों की लिए एक नया “मॉक टेस्ट” का लिंक एक्टिव किया है | जिससे वे आराम से अपनी पढ़ाई कर सकती है, अब उनको इधर उधर भटकने की जरुरत नहीं है, न ही नेट पर घंटो टाइम ख़राब करना पड़ेगा | उम्मीदवारों को तैयार करने की लिए इस कोचिंग उस कोचिंग जाना पड़ता है | नेट पर भी बहुत लिंक नहीं है, जिससे वे आराम से तैयारी कर पाए | पर अब उनके लिए तैयारी करना अब आसान हो गया है |
मॉक टेस्ट से उम्मीदवारों को ये पता चल जाएगा कि पेपर में किस तरह के सवाल होंगे. ग्रुप सी की भर्ती परीक्षा (rrb group c exam) के प्रश्नपत्र में 75 बहुविकल्प प्रश्न होंगे और हर गलत उत्तर पर 1/3 नकारात्मक अंक होंगे. इस परीक्षा में 20 सवाल मैथ्स, 25 सवाल जनरन इंटेलिजेंस और रीजनिंग, 20 सवाल जनरल साइंस और 10 सवाल जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर से होंगे. उम्मीदवारों को इस परीक्षा को पूरा करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा. जबकि विग्लांग उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए 80 मिनट का समया दिया जाएगा. भर्ती परीक्षा (rrb exam) के लिए एडमिट कार्ड (rrb admit card) परीक्षा के 4 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा |
ऐसे करें मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस :-
मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस के लिए उम्मीदवारों को आरआरबी की वेबसाइट (जिस भी क्षेत्र के लिए आपने अप्लाई किया हो उसकी आरआरबी रिजीनल वेबसाइट) पर जाना होगा. इसके बाद होमपेज पर आपको Mock Test Link for the candidates for practice of Computer Based Test (CBT) के लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको अपनी लॉग इन डिटेल्स भरकर सबमिट करें |
इससे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने 25 जुलाई को ग्रुप सी परीक्षा के एग्जाम पैटर्न को लेकर नोटिस भी जारी कर दिया है। रेलवे ने नोटिस में बताया है सामान्य उम्मीदवारों के लिए 1 घंटे की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी ओर दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 80 मिनट की परीक्षा होगी। प्रश्नपत्र में 75 मल्टी च्वॉइन क्वेश्न होंगे। यानी प्रत्येक प्रश्न के उत्तर में चार विकल्प होंगे। चार में एक सही उत्तर होगा। एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत उत्तर पर 1/3 काट लिया जाएगा। यानी अगर आपने तीन प्रश्नों का गलत जवाब दिया तो एक नंबर कट जाएगा।
ऐसे चेक करें अपना परीक्षा केंद्र या शहर (RRB Exam Center):-
उम्मीदवार अपने आरआरबी (जिस आरआरबी के लिए आवेदन किया है) की वेबसाइट पर जाएं|
वहां दिए गए ”परीक्षा शहर तथा दिनांक की जानकारी एवं एससी/एसटी उम्मीदवारों हेतु यात्रा प्राधिकार के लिए लिंक” या ”Login Link for Exam City and Date intimation and SC/ST Travel pass” के लिंक पर क्लिक करें |
इसके बाद लॉग इन करें |