लंबी बीमारी के बाद DMK प्रमुख करुणानिधि का चेन्नई के कावेरी अस्पताल में निधन हो गया| इस खबर के बाद तमिलनाडु सहित पूरे देश में जैसे मातम का सन्नाटा छा गया| उन्होंने शाम 6.10 बजे अंतिम सांस ली| करूणानिधि तमिलनाडु में पांच बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने| उन्होंने अपना पहला चुनाव सन 1957 में लड़ा था| वो लाडे ही नहीं बल्कि उसे पहली बार में ही जीता| साथ ही आपको बता दे की वो कभी चुनाव नहीं हारे| उनके देहांत पर देश के तमाम नेताओं और कई मशहूर हस्तियों ने उनके देहांत पर बेहद शोक जताया|
एम करुणानिधि के देहावसान पर राहुल गांधी ने दुख जताया है| उन्होंने ट्वीट किया तमिल लोगों के प्रिय कलइनार 60 साल से ज़्यादा समय तक तमिल राजनीति के मंच पर एक विशाल हस्ती बने रहे| उनके निधन से भारत ने अपना महान सपूत खो दिया है| मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और उन लाखों परिवारों के साथ हैं जो अपने प्रिय नेता के जाने से दुखी हैं|
Loved by the Tamilian people, Kalaignar strode the stage of Tamil politics, like a colossus, for over 6 decades. In his passing, India has lost a great son. My condolences to his family as also to the millions of Indians who grieve for their beloved leader tonight.#Karunanidhi
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2018
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने ट्वीट किया श्री एम करुणानिधि के बारे में सुनकर दुख हुआ. कलइनार के नाम से लोकप्रिय वह एक सुदृढ़ विरासत छोड़ कर जा रहे हैं जिसकी बराबरी सार्वजनिक जीवन में कम मिलती है| उनके परिवार के प्रति और लाखों चाहने वालों के प्रति मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं|
श्री एम करुणानिधि के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। "कलैनार" के नाम से लोकप्रिय वह एक सुदृढ़ विरासत छोड़ कर जा रहे हैं जिसकी बराबरी सार्वजनिक जीवन में कम मिलती है। उनके परिवार के प्रति और लाखों चाहने वालों के प्रति मैं अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ – राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 7, 2018
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने उनके निधन पर कहा कि आज का दिन मेरे जिंदगी में काले दिवस के रूप में है| मैं प्रार्थन करता हूं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दें|
Today is a black day in my life, one which I can never forget as I lost my #Kalaignar. I pray for his soul: Rajinikanth on #Karunanidhi (file pic) pic.twitter.com/R8ociRQSsN
— ANI (@ANI) August 7, 2018
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, करुणानिधि के जाने से बहुत दुखी हूं| 60 साल तक विधायक, 5 बार मुख्यमंत्री और केंद्र की कई साझा सरकारों में एक मजबूत स्तंभ रहे करुणानिधि ने अपने राज्य और केंद्र की राजनीति पर बहुत असर डाला| मेरी संवेदना उनके परिवार और समर्थकों के साथ है| वे हमको बहुत याद आएंगे|
Deeply saddened at the passing away of Kalaignar M Karunanidhi.60 years a legislator,5 times CM & a pillar of many coalitions at the Centre,he influenced his State's & the National politics like few others. My deepest condolences to his family & admirers.He will be missed deeply.
— Pranab Mukherjee (@CitiznMukherjee) August 7, 2018