लखनऊ : शराब बंदी संयुक्त मोर्चा ने शहीदे आज़म सरदार भगत सिंह का बलिदान दिवस शराब बंदी संकल्प दिवस के रूप में मनाया l इस अवसर पर शराब बंदी संयुक्त मोर्चा ने प्रदेश में भाजपा नेतृत्त्व में बनी नई सरकार को बधाई देते हुए कहा की अब योगी के राज में अपराधों की जननी शराब पर पाबन्दी लगना तय है और शराब पर पाबन्दी से ही बेहतर समाज की परिकल्पना संभव है l
शराब बंदी संयुक्त मोर्चा ने गाँधी भवन में सरदार भगत सिंह के बलिदान दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए कहा की जब तक शराब को समाज से पूरी तरह बहिष्कृत नहीं किया जायेगा हम संघर्ष करते रहेगे इस अवसर पर संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक मुर्तजा अली ने कहा कि शराब समाज को दीमक कि तरह खा रही है हजारो परिवार शराब कि वजह से बुरी तरह बर्बाद हो चुके है इसलिए जेल से फांसी तक हमको कुछ भी झेलना पड़े हम पीछे नहीं हटेगे l
जेल से फांसी तक जारी रहेगा संघर्ष – मुर्तजा अली
Mar 23, 2017Comments Off on जेल से फांसी तक जारी रहेगा संघर्ष – मुर्तजा अली
Previous Postजब पुलिस ही करेगी अवैध वसूली तब क्या होगा हाल - ए - जनता
Next Postवाहन चालकों से हो रही अवैध वसूली रोकने के लिए उठाया ऐसा कदम