आशीष गुप्ता
(संडीला ) हरदोई , संवाददाता
संडीला – कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव रोड स्थित नहर पटरी के पास अवैध खनन कर लाई जा रही बालू को आज सुबह सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर जाकर सीज कर दिया। लेकिन दुर्भाग्यवश ट्रैक्टर चालक को संदेह होने पर व ट्राली को मौके पर छोड़ कर ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया।
बताते चलें शनिवार की सुबह कोतवाली संडीला में उन्नाव रोड स्थित मौरंग मंडी के पास के लोगों ने फोन कर अवैध खनन कर लायी जा रही बालू की जानकारी दी जिस पर सूचना मिलते ही डायल 100 मौके पर आकर ट्राली को सीज कर कताई मिल चौकी भेज दिया। पूछने पर पता चला की यह बालू शारदा नहर से खनन कर लायी जा रही है, अब बात आती है यह कि जहाँ प्रशासन अवैध खनन पर अपना रुख सख्त किये हुए हैं।
वहीं विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों की मिली भगत से बालू का खनन अभी भी अपने चरम पर है, इस तरह से आये दिन बालू खनन कर लाई जा रही ट्रालियों से पता चल सकता है कि खनन विभाग अभी भी अवैध खनन को रोकने में पूरी तरह कामयाब नही है या फिर मिलीभगत के चलते अंकुश लगा पाने में असमर्थ है।