रिपोर्ट : आशीष गुप्ता ,रीडर टाइम्स
हरदोई : जी हाँ योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश के दावे को हवा हवाई साबित करने में हरदोई का आबकारी विभाग कोई कोर कसर नही छोड़ रहा है । आपको बताते चले के शाशन के आदेशानुसार कोई भी शराब ठेकेदार दोपहर 12 बजे से पहले और शाम 10 बजे के बाद शराब बिक्री नही करायेगा और न ही खुली या प्रिंट रेट से ज्यादा मूल्य पर शराब बेचेगा । किन्तु कुछ ठेकेदारों द्वारा आबकारी विभाग की मिलीभगत से इन सारे नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से ओवररेट सहित खुली शराब बिक्री कराई जा रही है। इतना ही नही समय से पहले दुकान में ताला लगवाकर दुकान के बाहर या इर्द गिर्द से भी शराब बिक्री कराई जा रही है । शराब दुकान के अंदर या उसके आस पास मद्यपान पर शासन से पूर्णतया निषेध होने बाद भी दुकान के आस पास या दुकान के अंदर शराबियो को शराब पीकर तांडव करते देखा जा सकता है।
कुछ शराब सेल्समैन ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि रात दिन शराबियों की हाय तौबा सुनने दुकान ठेकेदार के वफादार रहने के बावजूद भी वेतन के नाम पर शोषण हो रहा है और शहर की कुछ दुकानों पर चौबीस घण्टे शराब बिक्री कराई जा रही है । जो कि जिम्मेदार अधिकारियों और शराब ठेकेदारों की मिलभगत से ही संभव होता है ।