सहारनपुर: शाकुम्बरी शुगर मिल को चलाये जाने की मांग को लेकर आयोजित किसान महापंचायत

Untitled-1-01

साढौली कदीम,सहारनपुर

पिछले चार वर्षो से बन्द पडी शाकुम्बरी शुगर मिल को चलाये जाने की मांग को लेकर आयोजित किसान महापंचायत में उपजिलाधिकारी बेहट को ज्ञापन सौपकर मिल को वर्तमान पेराई सत्र में चलाये जाने की मांग की गयी।

 

शुक्रवार को क्षेत्र के गांव टोडरपुर में शाकुम्बरी शुगर मिल प्रागंण में किसानों की एक महापंचायत का आयोजन किया गया।महापंचायत में क्षेत्र के लगभग 200गांवो के हजारों किसानों ने भाग लिया।महापंचायत को सम्बोधित करते हुए गन्ना समिति के चैयरमैन सुधीर राणा ने कहा कि अब किसानों का शोषण बर्दास्त नही किया जायेगा तथा मिल चलवाने के लिए हर तरह की लडाई लडी जायेगी।महापंचायत को सम्बोधित करते हुए गन्ना समिति के पूर्व ़चैयरमैन चै.ताहिर ने कहा कि मिल बंदी से क्षेत्र के विकास को बडा आघात पहुंचा है।क्षेत्र के किसान अपने खेतों में खडी गन्ने की फसल को लेकर चिंतित है।उन्होने कहा कि जो भी राजनीतिक दल मिल चलवायेगा लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर क्षेत्र के किसान मजदूर उसे जिताने का कार्य करेगे।

 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यमुना खादर संघर्ष समिति के अध्यक्ष ओमी पंवार ने कहा कि पिछले चार वर्षो से शोषित क्षेत्र के किसानों का अब शोषण नही होने दिया जायेगा क्षेत्र के किसानों ने मिल चलाने के लिए अपनी उपजाउ जमीने दी थी यदि मिल नही चल रहा तो किसानों की जमीने वापस करायी जाये।ताकि वे उससे अपना भरण पोषण कर सके।

 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन अम्बावत के जिला प्रभारी पदम प्रकाश शर्मा ने कहा कि वे किसानों के लिए अब आर पार की लडाई लडेगे।यदि वर्तमान पेराई सत्र में मिल चालू नही कराया जाता तो क्षेत्र के पीडित किसान लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेगे।

 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चैयरमैन चांद मिया, चै.भोपाल सिंह, गन्ना समिति के डारेक्टर सुनील राणा, चै.वाहिद हसन आदि ने कहा कि मिल बंदी से क्षेत्र के 356गांवों के किसान प्रभावित हो रहे है।क्षेत्र के विकास के लिए मिल को चालू कराना आवश्यक है।क्षेत्र के गन्ना किसान मिल बंदी से अपने बच्चों की पढाई एवं शादियां तक समय से नही कर पा रहे है।उन्होने कहा कि 17सितम्बर को किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से भेट कर आगे की रणनीति तय करेगा।कार्यक्रम में किसानों के बीच पहुंचे उपजिलाधिकारी बेहट को ज्ञापन सौपा गया इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बेहट ने कहा कि वे शीघ्र ही ज्ञापन को शासन स्तर तक पहुंचाने का कार्य करेगे।

कार्यक्रम का संचालन चै.हाशिम एवं अध्यक्षता चै.सितम सिंह ने की।इस अवसर पर मिंटू राणा, महेन्द्र सिंह चैहान, बुद्वसिंह काम्बोज, प्रधान राजेश पंवार, प्रधान जसवीर सिंह, प्रधान इजहार, अनवर, इरशाद, नारायण सिंह, सतीश शर्मा सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।