चिलहटा गाँव में आज भी नहीं पहुंची सरकारी सेवाएं

रिपोर्ट : देवेंद्र पाण्डेय,रीडर टाइम्स

IMG-20180917-WA0096

बाराबंकी : बंकी ब्लाक से सटी ग्राम पंचायत गनौरा मजरे चिलहटा लोग अभी भी झोपड़ -झुग्गी मे रहने को मजबूर है. एक पड़ताल से यह पता चला है कि चिलहटा गाँव मे लोगो कि जिंदगी जैसे पहले थी वैसे ही आज भी वो लोग जीने के लिए मजबूर है . मिट्टी के बने मकानों में रह रहे है . बीते दिनों पानी गिरने की वजह से न जाने कितने घर ढह गए . बहुतो की जान चली गई .जान का खतरा होने के बावजूद भी ये लोग उन्ही घरो में रहने के लिए मजबूर है .भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ इन लोगो तक नहीं पंहुचा . न ही इन्हे शौचालय मिले और न ही आवास मिले है . जुग्गी झोपड़ियों में रह रही गांव की एक वृद्ध विधवा महिला ने बताया कि उन लोगो को कोई भी सरकारी सुविधा नहीं मिली है . न तो शौचालय बनवाने के लिए पैसे मिले है और न ही आवास मिले है . वो बूढ़ी महिला ये कह कर रो पड़ी कि हम लोगो कि जिंदगी तो राम भरोसे चल रही है . इसी गाँव के दिनेश पुत्र हजारीलाल कश्यप , गंगाराम ,मयकूलाल यादव ,नरेश पुत्र रामगुलाम आदि बीसो लोग शौचालय, प्रधानमंत्री आवास के पात्र होते हुये भी इन लोगो को किसी भी तरह की सुविधा नहीं मिली है .