रिपोर्ट : आशीष गुप्ता , रीडर टाइम्स
हरदोई : बिलग्राम नगर पालिका परिषद में वरिष्ठ लिपिक की विवादित कार्यशैली पर एक और मुकदमा दर्ज हुआ है . सभासद पति ने आरोप लगाया है कि वार्ड की जनता के कार्य से पालिका परिषद कार्यालय में गए तो वरिष्ठ लिपिक ने उन्हें गंदी-गंदी गालियां देते हुए जान माल की धमकियां दी. ज्ञात हो की लिपिक पर जमीन पर अवैध कब्जा कराने का पूर्व में भी एक मुकदमा दर्ज है. इसके अलावा आए दिन उन पर आरोप लगाए जाते रहे . इस विवादित कार्य शैली के चलते वरिष्ठ लिपिक रूपेश खन्ना पर आए दिन आरोप लगा करते हैं .
पीड़ित सभासद पति शफीक खां उर्फ गुड्डू
इसी क्रम में शनिवार को सभासद पति शफीक खां उर्फ गुड्डू जिनकी पत्नी राबिया खातून खुर्दपुरा वार्ड से सभासद है . अपने वार्ड के लोगों के काम से पालिका परिषद कार्यालय पहुंचे. सभासद का आरोप है कि जैसे ही उन्होंने वरिष्ठ लिपिक को कार्य करने और सफाई व्यवस्था के संबंध में सुधार की समस्या बताएं . इतने में ही वह आग बबूला हो गए . गंदी – गंदी गालियां देने लगे . मना करने पर उन्होंने सभासद को जान माल की धमकी देते हुए और झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी दे डाली. जिसके चलते निराश होकर सभासद पति ने पूरा मामला पुलिस को तहरीर देकर बताया . पुलिस ने मामले में वरिष्ठ लिपिक के विरुद्ध जानमाल की धमकी देने , गाली गलौज करने, अभद्रता करने जैसी धाराओं में मुकदमा पंजीकरण करते हुए कार्रवाई का आश्वासन सभासद पति को दिया. मामले में कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया मामला संज्ञान में आने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी .