कृति पब्लिक स्कूल भगवानपुर समाजसेवा के लिए सम्मानित

WhatsApp Image 2018-10-05 at 15.42.34

रीडर टाइम्स संवाददाता: (नरेंद्र शुक्ला)

बाराबंकी:- हाल ही में बाराबंकी , फैज़ाबाद में घाघरा और सरयू नदियों में आई भीषण बाढ़ से आसपास के सभी गांवों में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया और फसलों की तबाही हो गई।किसान परिवार इस आपदा से अत्यंत लाचार और बेघर हो गए। बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने के लिए कृति पब्लिक स्कूल भगवानपुर के बच्चों और शिक्षकों ने राहत सामग्री एकत्रित कर किसान वेलफेयर फाउंडेशन को सौंपी जिससे सभी पीड़ितों तक समय से वितरित हो जाए।

 

 

हर वर्ष स्कूल में सितम्बर माह में दान उत्सव मनाया जाता है।इस वर्ष भी कृति परिवार ने उदारता पूर्वक बाइस कुन्टल अनाज,पांच सौ साबुन एवं पुराने कपड़े,जूते चप्पल और पढ़ाई सामग्री दान करी।किसान वेलफेयर फाउंडेशन के ट्रस्टी हिमांशु सिंह जी ने आज विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ फरज़ाना शकील अली को स्कूल के योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया।