रिपोर्ट – सैय्यद मोहम्मद शकील
रीडर टाईम्स
लखनऊ । ये मुहावरा एक दम से फिट बैढता है पेट्रोल पम्प मालिको एव उनके कर्म चारियो पर एक चिप लगाकर लोगो की गाडियो में कम तेल देकर चूना लगा रहे है। और हडताल भी ।
जब सरकार ने चोरी पकड़ ली तो अब हड़ताल कर दी। सरकार को चाहिये की सारे पंपो की जांच कराये और पेट्रोल पंप न खोलने वाले लोगो से पंपो को चलाने का अधिकार लेकर , इन लोगो पर रासुका लगाये।
हमारे पैसो पर डाका डालने वाले लोगो को सजा दिलाने के लिये इस मुहिम को आगे बढ़ाए। इससे यह साबित होता है कि इस मुहिम में सभी तेल कम्पनियो के अघिकारी बाट मांप तौल विभाग पूर्ण रूप से इस गोरख घन्धे मे बराबर के हिस्सेदार है। साशन को कडी से कडी कार्यवाही करना चाहिऐ।