रीडर टाइम्स रिपोर्ट :(मुस्तक़ीम मलिक)
लखनऊ :- राजधानी लखनऊ में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है 2 हिन्दू महिलाओं से मुस्लिम युवक ने हिन्दू नाम बताकर शादी कि और उसके बाद दोनो महिलाओं के साथ शरीरिक शोषण किया… इसके अलावा आरोपी युवक पर कई और महिलाओं के साथ अवैध संबंध बनाने का आरोप है…देहरादून में दोनो महिलाओं को आरोपी युवक ने अपने पैतृक निवास में रखा था दोनो महिला किसी तरह आरोपी के चुंगल से छूट कर लखनऊ पहुंची और पहली पत्नी ने कृष्णनगर थाने में एफआईआर कराई जबकि दूसरी पत्नी ने गाज़ीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया…पिडितओ की माने तो आरोपी युवक इन्दिरानगर में रहता है लेकिन मुकदमा दर्ज कराए कई दिन होगया पुलिस अभी भी आरोपी को पकड़ने में नाकाम है |
लव जिहाद की शिकार दो महिलएं न्याय की आस लेकर निशातगंज स्थित एडवोकेट और समाजसेवीका रंजना अग्निहोत्री के कार्यालय पहुंची पिडितओ ने अपनी पूरी आप बीती एडवोकेट को बताई…पीड़िताओ का कहना है की उनसे एक मुस्लिम युवक नईम अहमद ने अपना नाम नमन जोशी बताकर उनसे लगभग 12साल पहले शादी की और शादी के बाद उसने उन्हे देहरादून में रखा दोनो ही महिलाओं से नईम के संबंध देहरादून में ही बने…
आरोपी युवक की पहली पत्नी ने बताया की उसके संबंध काम के दौरान देहरादून में नमन जोशी उर्फ नईम अहमद से बने थें नईम ने पीड़िता को अपने को हिन्दू बताया और झांसा देकर उससे शादी कर ली थी जब वह आरोपी के घर पहुंची तो उसे सच्चई का पता चला की वह मुस्लिम है पीड़िता का आरोप है की आरोपी और उसका परिवार धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाते थें और मांस खिलाते थें जब वो इसका विरोध करती थी तो नईम उसे मारता पीटता था किसी तरह डेढ़ साल पहले वह आरोपी के परिवार वालों के चुंगल से छूट कर भाग निकली और लखनऊ आगई उसको यह पता चला की उसका पति लखनऊ के इंदिरानगर में रहता है…लखनऊ में रहने के दौरान पीड़िता की मुलाकात आरोपी नईम की दूसरी पत्नी से हुई उसके साथ भी नईम ने हिन्दू बनकर शादी की तभी दोनो ने आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया |